Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Express: इस दिन से शुरू हो जाएगी पटना न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत,जानें टाइमिंग-स्टॉपेज और सबकुछ

Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Express: बिहार वासियों को बहुत जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है| भारतीय रेलवे के तरफ से बिहार की राजधानी पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा चुका है| मिली जानकारी के अनुसार नई वंदेभारत ट्रेन को राजधानी पटना से कटिहार,किशनगंज होते न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।
पटना-रांची और पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के सफल परिचालन के बाद भारतीय रेलवे इस नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर लगातार मंथन कर रही थी। जानकारी के लिए आपको बता दे की आज से कुछ दिनों पहले पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अगले 22 जनवरी से पहले पटना से लखनऊ के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाया जा सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
रेलवे रिपोर्ट के अनुसार पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 17 दिसंबर से की जाएगी। भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में एक साथ 10 नए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।
कटिहार रेल डिवीजन के वरीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की एक से दो दिन के अंदर वंदे भारत की नई रैंक पहुंच जाएगी। पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच के सभी रेल यात्रियों के द्वारा लगातार वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही थी।
महज इतने घंटे में पूरा हो जाएगा सफर
रेलवे के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी महज 7 घंटे में पूरी कर लेगी। जारी किए गए समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन सुबह 6:00 न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से खुलेगी।
रिपोर्ट में जारी किए गए सूचना के अनुसार किशनगंज और कटिहार स्टेशन पर रुकते हुए या ट्रेन दोपहर 1:00 बजे के करीब पटना जंक्शन पहुंच जाएगी। वही बात करें इस ट्रेन की वापसी की तो पटना से यह दोपहर 3:00 बजे खुलेगी जो की 7 घंटा का पूरा सफर करने के बाद रात 10:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच जाएगी।
लोगों में खुशी की लहर
राजधानी पटना से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलने से किशनगंज और पूर्णिया समेत बिहार के कई जिलों के रेल यात्रियों को लाभ मिलेंगे। इस खबर को सुनने के बाद कटिहार और आसपास के सभी इलाकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
भारतीय जनता पार्टी के एमएलए डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया बहुत दिनों से पटना के लिए ट्रेन की डिमांड हम लोगों के द्वारा किया जा रहा था। रेल मंत्री अश्विनी वैभव जी ने मांग को पूरा करते हुए सीमांचल वीडियो को वंदे भारत के रूप में सौगात दी है।
यह भी पढ़े:बड़ा ऐलान: रामलला की धरती होते हुए चलेगी पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, देखे नया रूट