बिहार के बेरोजगारों के लिए हर जिलें में खुलेंगे कौशल केंद्र, रोजगार के लिए मिलेगा प्रशिक्षण, TCS और Jio करेगा मदद

बिहार में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अब इसी क्रम में श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार के सभी जिलों में एक-एक मेगा कौशल केंद्र (स्किल सेंटर) शुरू किया जाएगा।
जिसके पहले चरण की शुरुआत फरवरी 2024 से एक साथ 18 जिलों में हो जाएगी। जिसके लिए TCS और Jio जैसी विभिन्न कम्पनियाँ भी अपना सहयोग देगी। आईये जानते है पूरी रिपोर्ट।
बिहार के हर जिले में खुलेगा एक मेगा स्किल केंद्र
दरअसल बिहार के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर नामी-गिरामी कंपनियों में रोजगार दिलाने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग ने हर जिले में एक-एक मेगा स्किल केंद्र खोलने का फैसला किया है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न कंपनियों के सहयोग लेने की योजना बनाई गई है। इन कंपनियों की तरफ से न सिर्फ बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि उनका प्रशिक्षण पूरा होने पर वे अपनी कंपनी में रोजगार भी प्रदान करेंगे।

TCS और Jio सहित ये कंपनियां करेगी मदद
श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्किल केंद्र खोलने के लिए विश्व बैंक, ब्रिटिश काउंसिल, टीसीएस, डब्ल्यूएससी, नेस्कॉम, बार्बीक्यू नेशन, वी-मार्ट, जोमैटो, रिलायंस जिओ के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया जा चुका है।
इन मेगा स्किल सेंटर के खुल जाने के बाद से बिहारी बेरोजगारों को घर के पास रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्हें रोजगार खोजने के लिए दूसरे राज्यों में जाकर नहीं भटकना पड़ेगा।
बिहार से पलायन पर लगेगी रोक
राज्य सरकार की इस पहल से बिहार में पलायन में कमी आएगी। फिलहाल हर साल हजारों की संख्या में राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाते है। जिन्हें वहां काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
मालूम हो की इन स्किल सेंटर पर एग्रीकल्चर, कृषि, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, ग्रीन जॉब, हेल्थ केयर, पावर, रबर, लोह और इस्पात जैसे कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बाजार में कुशल श्रमिकों की बढ़ी मांग
बिहार सरकार में श्रम संसाधन विभाग मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि – “चालू वित्तीय वर्ष में राज्य के आधा दर्जन जिलों में मेगा स्किल केंद्र खोले जाएंगे। बाजार में कुशल श्रमिकों की मांग बढ़ रही है।
इसको ध्यान में रखकर सात निश्चय-2 के तहत बिहार के सभी जिलों में मेगा कौशल केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। पायलट परियोजना के तौर पर कुछ जिलों में केंद्र खोले जाएंगे।”
सरकारी नौकरी की प्रक्रिया भी लगातार जारी
गौरतलब है कि राज्य के भीतर युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में बिहार सरकार पिछले कुछ महीनों से काफी सक्रियता व तेजी के साथ काम कर रही है। शिक्षक, पुलिस समेत विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है।
हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य के स्वस्थ्य विभाग में 1.5 लाख खाली पदों पर नियुक्ति की जाने की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती (BPSC Professor Recruitment 2023) भी जल्द की जाएगी।