KBC जूनियर विनर बिहार का अक्षय आनंद की रुला देने वाली कहानी, छठी में पढने वाला बच्चा जीता 7.3 लाख रूपया

Kbc Junior Winner Akshay Anand

Kbc Junior Winner Akshay Anand: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में दरभंगा के अक्षय आनंद ने 7 लाख 30 हज़ार रुपया जीतकर सनसनी मचा दी है। अक्षय महज छठी क्लास में पढ़ाई करता है।

क्लास की लड़की की क्लास के इस लड़के केबीसी में पहुंचने की कहानी बेहद दर्द भरी है, तो चलिए पूरी कहानी आपको पोस्ट के माध्यम से बताते हैं:-

जानकारी के लिए आपको बता दे कि अक्षय आनंद का घर बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में स्थित है। अक्षय का कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड टेलीविजन पर 20 नवंबर को टेलीकास्ट किया गया।

छठी क्लास में पढ़ता है अक्षय आनंद

कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में छठी क्लास में पढ़ने वाले दरभंगा के छात्र अक्षय आनंद ने अपना दम दिखाया और फास्टेस्ट फिंगर प्रश्न में सबसे तेज जवाब देकर न सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठा, बल्कि अपने टावर तोड़ जवाब से 7 लाख 30 हज़ार रुपये भी जीत गए।

कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के शो पर जैसे ही अभिषेक आनंद का एपिसोड आया अक्षय दरभंगा और आसपास के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। लोगों की भीड़ अक्षय से मिलने के लिए जुटने लगी। कुछ लोग तो अक्षय आनंद के घर पहुंच कर अपने मोबाइल में अक्षय के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।

Kbc Junior Winner Akshay Anand

तीन दिन पहले मां की मौत

कुल मिलाकर अक्षय अपने घर और स्कूल के लिए सेलिब्रिटी बन गया है लेकिन सेलिब्रिटी बनने के इस कहानी का एक दर्दनाक पहलू भी है,बता दे अक्षय की मां बीते साल 2019 में केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच चुकी है।

अक्षय की मां ने कौन बनेगा करोड़पति के खेल में 6 लाख 40 हज़ार रुपये जीते थे। इनकी मां चाहती थी कि मेरी तरह मेरा बेटा कौन बनेगा करोड़पति के खेल में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे।

लेकिन ईश्वर की विडंबना से अक्षय आनंद के कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठने से पहले मात्र तीन दिन पहले उसकी मां का कैंसर से देहांत हो गया। कौन बनेगा करोड़पति में पैसे जीतने के बाद अक्षय काफी भावुक दिखा।

पिता और प्रिंसिपल हुए बेहद खुश

अक्षय के इस बड़े सफलता के बाद पिता घनश्याम बेहद खुश नजर आए उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया “अक्षय बचपन से ही सिलेबस के साथ-साथ अतिरिक्त किताबों की भी जानकारी में रुचि रखता था”।

अक्षय आनंद के इस कारनामे के बाद उनके प्रिंसिपल मदन कुमार मिश्रा बेहद खुश नज़र आए। बातचीत करते हुए कहा” हम सभी को अक्षय आनंद की उपलब्धि पर गर्व है अक्षय न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि पूरे दरभंगा जिले का भी मान सम्मान बढ़ाया है”।

यह भी पढ़े:Bihar Famous Mela: बिहार के विश्वप्रसिद्ध मेले की शुरुआत शनिवार से, उप मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ; देखे तैयारी