Bihar Tourism: बिहार का स्विट्जरलैंड है कैमूर की पहाड़ियों में बसा ये लेक, यहाँ आकर होता है जन्नत सा अनुभव

Bihar Tourism: बिहार का स्विट्जरलैंड है कैमूर की पहाड़ियों में बसा ये लेक, यहाँ आकर होता है जन्नत सा अनुभव

Bihar Tourism: यूं तो बिहार में देखने और घूमने के लिए कई मनमोहन जगह है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसी जगह हैं जो आपको ऐसा अनुभव करवाती हैं मानो आप विदेश में घूम रहे हैं। और इन्हीं में से एक है बिहार के कैमूर में स्थित दुर्गावती जलाशय। तो यदि आप भी बिहार के खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो चले लिए बिहार के अपने स्वीटजरलैंड में-

लोगो के आकर्षण का केन्द्र

दुर्गावती जलाशय की खूबसूरत नजारे आपको मंत्र मुक्त कर देंगे। कैमूर में स्थित दुर्गावती जलाशय इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। पहाड़ी की गोद में बसे इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी मन मोह लेगी।

Bihar Government Will Now Promote Rural Tourism

चारों तरफ से पहाड़ियों से से घिरे इस जिले मैं स्थित दुर्गावती जलाशय की सुंदरता का दीदार करने हर कोई आना चाहता है दुर्गावती जलाशय (Durgavati reservoir in Kaimur) किसी जन्नत से कम नहीं है।

बिहार का स्विट्जरलैंड

आपको बता दे कि यहां पर पिकनिक मनाने वाले और वोटिंग करने वाले लोगों के लिए काफी सुविधा है यहां न सिर्फ बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों से भी लोग दुर्गावती जलाशय का आनंद उठाने के लिए आते है।

Bihar Tourism

लोगों यहां की खूबसूरती की तुलना नैनीताल और स्विट्जरलैंड से की है। बता दे कि बिहार के लिए यह एक अद्भुत प्राकृतिक दिन है और इसकी न्यू 1976 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम ने रखी थी और इसके बाद 2014 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने इसका उद्घाटन किया था।

Bihar Tourism: बिहार को 23 नए पर्यटन स्थलों की सौगात, विभाग ने चिन्हित किए नए स्पॉट; देखिए क्या आपका जिला भी शामिल है या नहीं?

आपको बता दे की दुर्गावती जलाशय परियोजना बिहार के कैमूर और रोहतास जिलों में फैली हुई। दुर्गावती बांध दुर्गावती नदी पर एक मिट्टी का बांध है, जो दाएं और रोहतास जिले में शेरगढ़ पहाड़ियों से और बाएं और कैमूर जिले में राजदेव पहाड़ियों को जोड़ता है।

कैसे पहुंचे दुर्गावती जलाशय

 

दुर्गावती जलाशय पहुंचने के लिए आपके पास दो रास्ते है। पहला सबार भभुआ रोड से होते हुए यहां पहुंच सकते हैं,और दूसरा रोहतास के चेनारी से मल्हीपुर रोड होते हुए आप दुर्गावती जलाशय बहुत ही आराम से पहुंच सकते है।

बता दे की यह जल से भभुआ मुख्यालय से 34 किलोमीटर दूर है यहां आने के लिए आपको भगवा मुख्यालय के पास से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में बस बहुत आसानी से मिल जाएगी इसके अलावा आप पर्सनल गाड़ी बुक करके भी यहां पहुंच सकते है।

Good News! राजधानी पटना से राजगीर के लिए रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, पटना-दिल्ली वंदे भारत को ग्रीन सिंग्नल; जाने ताज़ा अपडेट

विश्व के टॉप-50 होटल के लिस्ट में शामिल हुआ भारत का ये होटल, जाने कौन है लिस्ट में सबसे आगे