Top-10 Polluted City List: देश के सबसे प्रदूषण शहरों की लिस्ट में शामिल हुए बिहार के दो बड़े शहर, देखें Top-10 पूरी लिस्ट

Polluted City Of India List

Polluted City Of India List: भारत देश के 10 प्रदूषित शहरो की लिस्ट जारी की गई है जिसमें बिहार राज्य के दो बड़े शहर भी शामिल हैं| सरकार के द्वारा ढ़ेरो प्रयासों के बाद देश के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों के लिस्ट में सबसे ऊपर राजधानी दिल्ली है।

देख रिपोर्ट

रेस्पायर लिविंग साइंसेज के सर्वे के अनुसार भारत का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहरों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर पटना को रखा गया है। इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर बिहार का मशहूर मुजफ्फरपुर है। रिपोर्ट के अनुसार पटना 99.7 माइक्रो घन मीटर के साथ दूसरे स्थान पर है।

जानकारी के लिए बता दे की पिछले वर्ष 2022 में हुए सर्वे के अनुसार वायु गुणवत्ता में 24% की गिरावट देखी गई है। सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात यह है कि इन टॉप 10 शेरों की लिस्ट में सा शहर दिल्ली एनसीआर और बिहार के हैं। लिस्ट में शामिल सभी जगह गंगा के मैदानी भाग का हिस्सा है।

भारत के सबसे प्रदूषित शहर ( Polluted City Of India)

  • दिल्ली 100.1
  • पटना 99.7
  • मुजफ्फरपुर 95.4
  • फरीदाबाद 89
  • नोएडा 79.1
  • गाजियाबाद 78.3
  • मेरठ 76.9
  • नलबाड़ी 75.6
  • आसनसोल 74
  • ग्वालियर 71.8
Polluted City Of India List
भारत के सबसे प्रदूषित शहर

लोगों में डर का माहौल

लिस्ट के जारी होते ही ऊपर दिए गए सभी बड़े शहरों के लोगों में एक अलग सा दर देखने को मिला, प्रदूषित शहर में इंसान को जीवन जीना कहीं ना कहीं चुनौतियों से भरा है। आपको बता दे कि प्रदूषण वायु के जहरीले कान फेफड़ों की गहराई में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके कारण इंसान को हृदय रोग स्टॉक और रोग का कारण बन जाता है।

सरकार के द्वारा ढ़ेरो ऐसी योजना चलाई जाती है जिससे शहर का प्रदूषण कम हो सके, लेकिन बढ़ती आबादी और बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण प्रदूषण को कब्जे में कर पाना बेहद चुनौती का विषय बन जाता है।

देश के सबसे स्वच्छ शहर:देखें लिस्ट

  • शिवमोंगा
  • मेदिकेरी
  • विजयपुर
  • मैसुरू
  • रायचूर
  • मंडी खेड़ा
  • चिककमंगलुरू
  • चमराजनगर

जानकारी के लिए आपको बता दे की भारत देश के सर्वाधिक टॉप टेन शेरों की सूची में आठ शहर कर्नाटक राज्य से है, और यह कर्नाटक राज्य के शहर वासियों के लिए गर्व करने की बात है। अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।

यह भी पढ़े:Good News! राजधानी पटना से राजगीर के लिए रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, पटना-दिल्ली वंदे भारत को ग्रीन सिंग्नल; जाने ताज़ा अपडेट