Train News: बहुत जल्द विशाखापट्टनम से चलेगी संबलपुर बनारस एक्सप्रेस, जानिए रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

बिहार के रोहतास और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे जल्दी इस क्षेत्र से संबलपुर और विशाखापट्टनम के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर-
बिहार के रोहतास जिले से आंध्र प्रदेश तक का सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए अब सफर बहुत आसान होने जा रहा है पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस जिले से बहुत जल्द आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम जाने के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है।
बता दे कि बिहार से कई प्रवासी रोजगार की खोज में आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम जैसे शहरों में जाते हैं और इन्हें यात्रा के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है अब रेलवे नहीं लोगों को ध्यान में रखकर एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
संबलपुर और बनारस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18311 और 18312 साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन जल्द ही विशाखापट्टनम से होगा। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। और बोर्ड द्वारा बहुत जल्द इसके परिचालन की तिथि और समय भी घोषित की जाएगी।
जानिए टाइमिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम से चलने वाली यह ट्रेन हर बुधवार और रविवार को सुबह 4:10 बजे विशाखापट्टनम से खुलेगी और सोमवार और गुरुवार को अपने निर्धारित समय 9:25 पर बनारस पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन सोमवार का गुरुवार को बनारस से 15:00 बजे खुलेगी और शुक्रवार व मंगलवार को शाम 19:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। बनारस से चलने वाली यह ट्रेन संबलपुर व विशाखापट्टनम के बीच बारगढ़ रोड, बालानगर, तितरागढ, केसिंग , मुनीगुड्डा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, विजयनगरम व कोतवालसा स्टेशन पर रुकेगी।
एंबुलेंस ट्रेन के नाम से काफी प्रसिद्ध
बता दे कि यह ट्रेन अपने अजीबोगरीब नाम के कारण काफी प्रसिद्ध है। विशाखापट्टनम से चलने वाली इस ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी और पहले इस ट्रेन को एंबुलेंस नाम से भी जाना जाता था।
क्योंकि इससे सासाराम और डेहरी स्टेशन से काफी लोग इलाज के लिए बनारस और रांची जाते थे इसीलिए इस ट्रेन को सभी एंबुलेंस ट्रेन कहते है। बता दे कि यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में 2 दिन संबलपुर व बनारस के बीच चलती है और अन्य 5 दिन इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में रांची से बनारस के बीच पर चलित होती है।
Vande Bharat Sleeper: देखें स्लीपर वंदे भारत का लग्जरी लुक, बहुत जल्द पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन