भारत का सबसे अमीर नाई; 400 गाड़ियों का है मालिक, ऐसे जीता है अपनी लाइफस्टाइल

Rich Barber: बेंगलुरु के रहने वाले रमेश बाबू जो कि पेशे से नाई है। यह भारत के ऐसे नाई है जिनके पास 400 से भी ज्यादा लग्ज़री कारों का कलेक्शन है इन कारों में रोलीज रॉयस, मर्सिडीज मेबैक, रेंज रोवर्स और बेंटलिस शामिल हैं।आज हम इस लेख में इनके बारे में जानेंगे कि कैसे इन्हे सफलता मिली।
रमेश बाबू का सफर गरीब परिवार से शुरू हुआ था। उनके पिता पी गोपाल नाई थे, लेकिन जब रमेश बाबू 7 साल के थे उनके पिता की मृत्यु हो गई। जिसके बाद सारे घर का भार उनकी माँ पर आ गया। जिसके कारण उनकी माँ ने मज़बूरी में मात्र 5 रूपये में रमेश के पिता की नाई की दुकान को उधार में दे दिया।
रमेश बाबू ने अपने परिवार को संघर्ष से गुजारने के लिए विभिन्न काम किए, जैसे कि अखबार बेचना और छोटे-मोटे काम करना। एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे और वे भूखे रह जाते थे।
शुरू किया अपना व्यवसाय
1990 के दशक में, रमेश बाबू ने अपने सैलून का व्यवसाय की शुरुआत की। तब वे महज 150 रुपए में बाल काटते थे, लेकिन उन्होंने अपने काम को इतने प्रमुख बना दिया कि वे जल्द ही अच्छा पैसा कमाने लगे।
इसके साथ ही रमेश बाबू ने तब किराये के वाहन के रूप में एक मारुति ओमनी कार खरीदी, जिसका उपयोग वह अपने व्यवसाय के लिए करने लगे। उन्होंने “रमेश टूर्स एंड ट्रेवल्स” नामक एक कार रेंटल और सेल्फ-ड्राइव बिज़नेस शुरू किया और उनका व्यापार तेजी से बढ़ता गया।
लग्जरी वाहनों का है शौक
रमेश बाबू ने व्यवसाय में सफल होने के बाद लग्जरी कारों का भी शौक रखा। उन्होंने 3 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट कार खरीदी, साथ ही बीएमडब्ल्यू, जगुआर, और बेंटले जैसी अन्य लग्जरी कारें भी खरीदी। 2017 में उन्होंने 2.6 करोड़ की मेबैक एस600 खरीदी।
सेलिब्रिटी को भी देते है रेंट पर कारें
रमेश बाबू की लग्जरी कारों का उपयोग करने वाली हस्तियों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमीर खान और सचिन तेंदुलकर जैसे प्रसिद्ध अभिनेता और खिलाड़ी शामिल है।
ये भी पढ़े