Bihar Weather Update: बिहार में तीसरे दिन भी झमाझम बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी, फटाफट देखें ताजा अपडेट

Weather Today 25 August 2023: बिहार में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है, राजधानी पटना से लेकर अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

राजधानी पटना में गुरुवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही तथा आज शुक्रवार की सुबह सवा पांच बजे के करीब भी बारिश शुरू हो गई।

इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में मौसम के हाल को लेकर 6 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है, विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी बिहार के सभी हिस्सों में बारिश की संभावना बरकरार है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया जिले में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Good News! पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई सुविधा, भीड़ भाड़ से मिल जाएगी आज़ादी; जाने पूरी ख़बर

26 अगस्त से बारिश में कमी आने के आसार हैं। इस दिन पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और बांका में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है।

26 अगस्त को ही पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

बिहार में 27 अगस्त से मॉनसून के बदलने के आसार हैं, विभाग के मुताबिक 27 तारीख से राज्य के अधिकांश हिस्सों की कुछ जगहों पर ही बारिश की उम्मीद है। ये मौसम 30 अगस्त तक बना रह सकता है।

बताते चले कि औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ पंजाब के फिरोजपुर, अंबाला, उत्‍तर-प्रदेश के बरेली, गोरखपुर, बिहार के गया व धनबाद और पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रहा है।

यही वजह है क‍ि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार सहित पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्‍तर के सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में हल्‍की से मध्‍यम बारिश संभव है।

ये भी पढ़ें: अनोखा पहल: बिहार के इस स्कूल में चलता है चिल्ड्रेन बैंक, कॉपी कलम खरीदने के लिए बच्चो को मिलता है लोन; पढ़े पूरी ख़बर