शिमला-मनाली भूल चले आइए बिहार के सबसे खूबसूरत जगह पर, जन्नत जैसे है नज़ारे; कम बजट में कर सकते हैं ट्रिप प्लान

Most beautiful tourist places of Bihar

Bihar Tourism: बिहार में घूमने के लिए कई जगह मौजूद है, लेकिन जानकारी न होने की वजह से यहां के लोग लाखों खर्च कर शिमला और मनाली का रुख करते हैं। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे जगह का नाम बताने जा रहे हैं जहां पर आप केवल 500 से 1000 रुपए खर्च कर शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन का मजा उठा सकते है।

ये भी पढ़ें: पहाड़ियों के बीच स्थित यह है बिहार का सबसे खूबसूरत झील, मानसून में अलग ही दिखता है नजारा

बदल रहा है बिहार

बिहार में राज्य सरकार के द्वारा टूरिज्म पर काफी ध्यान दिया जा रहा है और लगातार विकास के कार्य चल रहे है, अब हमारा बिहार बदल रहा है बस जरूरत है तो लोगों की सोच बदलने की, बिहार में ऐसे कई पर्यटक स्थल है जिसकी खूबसूरती आज पूरा देश देख रहा है।

बिहार को आप जितना करीब से देखेंगे उतना ही सुंदर पाएंगे, जैसे-जैसे बिहार के पर्यटक स्थल की खबर व वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही है वैसे-वैसे लोग यहां घूमने आ रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर घूम कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।

Most beautiful tourist places of Bihar

रोहतास आकर भूल जाएंगे शिमला-मनाली

शांत वातावरण, प्रकृति की गोद में बसा रोहतास बिहार के सबसे सुंदर जगहों में से एक है। घने जंगलों के बीच सैकड़ों फ़ीट की ऊंचाई से गिरते झरने की आवाज मानो किसी मधुर संगीत की ध्वनि हो और इसी ध्वनि को सुनने के लिए हर दिन हजारों लोग रोहतास के अलग अलग जगहों पर पधार रहे है।

रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी से गिरने वाले झरना सैलानियों को काफी आकर्षित करते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहतास के कैमूर की पहाड़ियों से दर्जनों झरने गिरते हैं जिनकी खूबसूरती इन शब्दों में बता पाना मुमकिन ही नहीं है।

मानसून में लगती है भीड़

मानसून के शुरू होते ही यहां पर्यटक की भीड़ उमड़ पड़ती है, रोहतास के झरने में लोग आकर प्रकृति के संगीत को करीब से सुन पाते हैं। कैमूर पहाड़ियों के इर्द-गिर्द जंगल व आयुर्वेदिक पौधों से सुसज्जित या मनोहर मत जगह लोगों को पिकनिक के लिए आकर्षित करता है।

यहां पहुंचने के लिए आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन आना होगा उसके बाद निजी वाहन बुक कर आसानी से एक-एक कर रोहतास में स्थित सभी झरनो को आप आसानी से घूम सकते हैं।

रोहतास के प्रमुख झरनों की लिस्ट

  • तुतला भवानी झरना
  • कशिश झरना
  • महादेव खो झरना
  • मांजर कुंड झरना
  • धुआ कुंड झरना
  • गीता घाट झरना
  • बेलवई झरना

ये भी पढ़े:-ऋषिकेश में छुपा है एक पटना, दिल्ली से घूमने जाते है हजारों सैलानी; मानसून में खूबसूरती चरम पर

Most beautiful tourist places of Bihar

 

कैसे पहुंचे रोहतास

रोहतास के झरना घूमने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन व सासाराम जंक्शन पर आ जाना होगा| यहां से सभी वाटरफॉल की दूरी अलग-अलग है आप नजदीकी होटल में रुक कर प्लान बना कर घूम सकते हैं सभी वाटरफॉल, यहां घूमने के लिए सबसे बेहतर विकल्प आपके लिए निजी वाहन ही होगा।

ये भी पढ़े:- वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जलवा बिखेरेगा बिहार का लाल, 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बनाया टीम में जगह