69th BPSC Result 2023: बीपीएससी 69वीं परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, जानिए कितना गया इस बार कटऑफ?

69th BPSC Result 2023 and Cut Off Marks

बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट 4 अलग अलग केटेगरी में घोषित किया गया है।

गौरतलब है की बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा के लिए पुरे बिहार से और राज्य के बाहर से लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आईये जानते है की इस परीक्षा में कितने अभ्यर्थियों को सफलता मिली है और इस बार कटऑफ कितना गया है?

69वीं BPSC परीक्षा में कितने अभ्यर्थी हुए सफल?

बीपीएससी द्वारा जारी 69th BPSC Prelims Result 2023 के अनुसार कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 69वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 के दिन राज्यभर के 31 जिलों में बने कुल 488 परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

BPSC 69वीं परीक्षा के नतीजे आप बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप निचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

69th BPSC Result 2023

  • डीएसपी पद के लिए 33 सफल।
  • विभिन्न पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 4037 सफल।
  • वित्तीय प्रशासन व संबंधित पदों के लिए 1120 अभ्यर्थी सफल।
  • चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ) पद के लिए 109 सफल।

इस बार कुल 5299 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है, जिनहन अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

कितना गया 69th BPSC Cut Off Marks 2023?

Category Cut Off
Unreserved 91.67
Unreserved (Female) 84.00
EWS 86.67
EWS (Female) 77.67
SC 75.00
SC (Female) 61.33
ST 79.33
ST (Female) 54.00
EBC 84.67
EBC (Female) 74.67
BC 88.67
BC (Female) 80.67
BCL 77.33
Disabled (VI) 61.33
Disabled (DD) 52.00
Disabled (OH) 72.67
Disabled (MD) 53.67
Grandchild of Ex-Freedom Fighter 76.00

कैसे चेक करे 69th BPSC Prelims Result 2023?

  1. 69वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट के लिए आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिख रहे लिंक Results: Integrated 69th Combined (Preliminary) Examination पर क्लिक करें।
  3. चूंकि परिणाम 4 श्रेणियों में है ऐसे में अपनी संबंधित श्रेणी के लिंक पर क्लिक कर करें।
  4. अब 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा जिस पर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
Results: Integrated 69th Combined (Preliminary) Examination – Deputy Superintendent of Police.
Results: Integrated 69th Combined (Preliminary) Examination – For posts/services under Combined Competitive Examination.
Results: Integrated 69th Combined (Preliminary) Examination – Finance Administrative Officer and equivalent.
Results: Integrated 69th Combined (Preliminary) Examination – Child Development Project Officer.

और पढ़े: बड़ी घोषणा: नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम,अब 14 दिन पहले सभी राज्यकर्मियों को सरकार देगी सैलरी

और पढ़े: Big Announcement! दिवाली और छठ पर सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, बिहार के इस जिले में फ्री बस सेवा