KBC में 5 करोड़ जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार ने कर दिया एक और कमाल, लहरा दिया परचम

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 में पांच करोड़ रूपए की राशि जीतकर दुनिया भर में फेमस हुए बिहार के सुशील कुमार ने एक और कमाल कर दिखाया है। एक बार फिर से उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है।
अपने पहले ही एटेम्पट में उन्होंने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 119वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही अब उनके घर पर बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पहले ही प्रयास में सुशील बने बीपीएससी शिक्षक

कहा जाता है की अगर सच्चे मन से कोई प्रयास करे तो सफलता एक दिन उसके कदम जरूर चूमती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के मोतिहारी के हनुमानगढ़ी के रहने वाले सुशिल कुमार ने।
साल 2011 में सुशील कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC में पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतकर पूरे देश में चर्चा में आए थे। जिसके चलते वह रातों रात स्टार बन गए थे। इसके बाद सुशील ने चंपारण की पहचान को वापस दिलाने को लेकर ‘चम्पा से चम्पारण’ अभियान चलाया जो चर्चा का विषय रहा।
इसके तहत जिले में बड़ी संख्या में चंपा के पौधे लगाए गए। इसके अलावे उन्होंने गौरेया संरक्षण का भी अभियान चलाया। वहीं, इस बार पहले ही प्रयास में वह बीपीएससी शिक्षक बन गए हैं।
बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 119वीं रैंक
बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सुशील कुमार ने 10+2 में मनोविज्ञान विषय में 119वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा वर्ग 6 से 8 में सोशल साइंस में उनकी 1692 वीं रैंक आयी है। दोनों पदों पर उनका चयन सफल रहा है।
सुशील कुमार ने कहा कि – “उनकी पोस्टिंग उनके गृह जिले में ही होगी।” उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को मुजफ्फरनगर के आरडीएस कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा दी जिसमें वे सफल रहे। उन्होंने कहा कि – “अभी काउंसलिंग होना बाकी है, जल्द ही वह ड्यूटी देना शुरू करेंगे।”
इसके अलावा इसी महीने सुशील का चयन मनोविज्ञान विषय में P.HD करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हो गया है। उन्होंने बताया कि वो आगे मनोविज्ञान और पर्यावरण के संबंधों में पीएचडी करेंगे।
शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधर के लिए बिहार सरकार की सराहना
सुशील कुमार ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हुए व्यापक बदलाव के लिए बिहार सरकार की काफी सराहना भी की है। उन्होंने कहा कि – “इंसान चाहे, तो क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
इसका जीवंत उदाहरण बिहार सरकार के शिक्षा सचिव केके पाठक (KK Pathak) हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि ईमानदारी से प्रयास किया जाए, तो कुछ भी संभव है।”
KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार कंगाल!
बता दे की पिछलों दिनों ऐसी खबर उड़ी थी कि KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार कंगाल हो गए है। इस बात को उन्होंने महज एक अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा की – “केबीसी जीतने के बाद मिले पैसे कहीं नहीं गए हैं।
सभी पैसे सुरक्षित जगह पर हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है।” वे कहते हैं कि यदि पैसे खत्म हो गए होते, तो वे समाजसेवा सहित अन्य सामाजिक काम कैसे करते?”
और पढ़े: बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, अब इतनी मिलेगी सैलरी, यहाँ देखे
और पढ़े: BSSC Final CGL Result 2023: बिहार सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए कितना गया कटऑफ?