Bihar Shikshak Bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 1 लाख 20 हजार पदों पर होगी बहाली, जानिए कब आएगा नोटिफिकेशन

1 lakh 20 thousand posts in second phase of Bihar teacher recruitment

बिहार में अभी 1.70 लाख शिक्षक पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट सामने आ चूका है। ऐसे में राज्य सरकार दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में लग चुकी है।

बीपीएससी की ओर से पहले चरण की परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब दूसरे चरण की परीक्षा की जिम्मेवारी जल्द मिलने की उम्मीद है। शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 1 लाख 20 हजार पदों पर बहाली की जाएगी।

दूसरे चरण में 1 लाख 20 हजार पदों पर बहाली

गौरतलब है की शिक्षा विभाग की ओर से बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए 70 हजार रिक्तियां पहले ही तय की जा चुकी हैं। वहीं पहले चरण में बची हुए 48 हजार रिक्तियों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या लगभग एक लाख 20 हजार हो जाती है।

वहीँ शिक्षा विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी है कि शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की जिम्मेवारी बीपीएससी को सौंपी जाएगी। जिन विषयों में निर्धारित सीट से कम अभ्यर्थी मिले हैं, इन विषयों के रिक्त पदों को आगे की नियुक्ति में जोड़ा जाएगा।

पहले चरण में खाली रह गई 48137 सीटें

मालूम हो की बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए हुई थी। जिसमें उच्च माध्यमिक के लिए 57602, माध्यमिक के लिए 32916 और प्राथमिक शिक्षकों के लिए 79943 रिक्तियां थीं।

पहले चरण के परिणाम घोषित किए जाने के बाद भी कुल 48137 सीटें खाली रह गईं है। वहीँ सरकार की ओर से दूसरे चरण की भर्ती के लिए 70 हजार पद निकाले गए हैं। जिसमें प्राथमिक के 31,982, माध्यमिक के 18,880 और उच्च माध्यमिक 18830 रिक्तियां तय है।

दूसरे चरण की रिक्तियों में बचे हुए पहले चरण की रिक्तियों जोड़ा जाएगा। जिसके बाद इसका विज्ञापन निकाला जाएगा।

कब आएगा शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन?

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का नोटिफिकेशन अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में निकल सकता है। ये उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा जो किसी कारणवश पहले चरण की बहाली में चूक गए थे।

प्राथमिक शिक्षक का रिजल्ट भी जारी

इसके अलावा बीपीएससी ने 18 अक्टूबर 2023 को बिहार प्राथमिक शिक्षक का रिजल्ट भी जारी कर दिया। हिन्दी माध्यम में कुल 62653 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट में सिर्फ सभी वर्गों के सफल अभ्यर्थियों की संख्या के साथ उनका क्रमांक दिखाया गया है।

BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। इसके लिए कोई भी कटऑफ जारी नहीं किया गया है। अनारक्षित श्रेणी के 25744, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6702, एससी के 7584, एसटी के 501, ईबीसी के 12069, बीसी के 8040 और बीसी महिला के 2013 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

वहीं उर्दू माध्यम में 7797 और बांग्ला में 1969 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल मिलाकर 72419 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है।

और पढ़े: Petrol Pump Challan: ₹500 का पेट्रोल लिया और कट गया ₹10 हजार का चालान; जाने नया नियम

और पढ़े: ITEP Course: प्राइमरी के लिए BEd मान्य नहीं, अब शिक्षक बनने के लिए करना पड़ेगा 4 वर्षीय ITEP कोर्स, जानिए इसके बारे में