BPSC Teacher Result 2023: बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, काउंसिलिंग के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण

Bihar primary teacher recruitment result 2023 released

बिहार लोक सेवा आयोग ने 18 अक्टूबर 2023 को कक्षा 1-5 (पीआरटी) के दो विषयों (उर्दू और जनरल) और कक्षा 11-12 के सात अन्य विषयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा के का रिजल्ट जारी कर दिया हैं।

बिहार में कुल 1 लाख 70 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए ये परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 48137 सीटें खाली रह गईं है। चयनित उम्मीदवारों को अब काउंसिलिंग प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा, जिसके बाद उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों का रिजल्ट जारी

दरअसल बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए पहले ही 16 विषयों का रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी किया जा चूका था। लेकिन अब उम्मीदवार बाकि बचे विषयों यथा भोजपुरी, मगही, बॉटनी, होम साइंस, इंटरप्रेन्योरशिप, म्यूजिक, पॉलिटिकल साइंस के रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

आयोग ने पहले ही कक्षा 11, 12 के फिलॉसफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, भूगोल, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिकी, प्राकृत, पाली, फारसी, मैथिली, बंगाली, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी के परिणाम घोषित कर दिए थे। BPSC ने इन परिणामों के साथ जिलेवार लिस्ट की भी घोषणा की है।

कक्षा 11, 12 पॉलिटिकल साइंस रिजल्ट

बॉटनी रिजल्ट

होम साइंस रिजल्ट

भोजपुरी रिजल्ट

मगही रिजल्ट

इंटरप्रेन्योरशिप रिजल्ट

म्यूजिक रिजल्ट

बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी

गौरतलब है की बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 1-5 (पीआरटी) तक दो विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें प्राइमरी कक्षा के उर्दू और जनरल विषय शामिल है। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि आयोग चरणों में परिणाम जारी करेगा।

उम्मीद है कि आयोग कक्षा 1-5 तक के अन्य विषयों के परिणाम भी जल्द ही जारी कर सकता है। बिहार शिक्षक भर्ती के तहत उच्च माध्यमिक में 57602, माध्यमिक में 32916 और प्राथमिक शिक्षकों के लिए 79943 रिक्तियां थीं।

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रिजल्ट औपबंधिक है। अंतिम रिजल्ट तब माना जाएगा जब प्रमाण-पत्रों की जांच हो जाएगी।

यहां देखें: कक्षा 1-5 उर्दू विषय का रिजल्ट, जनरल विषय का रिजल्ट

काउंसिलिंग के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण

एससीईआरटी नवचयनित एक लाख 22 हजार 324 शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। इसका विषय प्री एप्वाइंमेंट इंडक्शन है। सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस बाबत पत्र जारी किया गया है। शिक्षकों की काउंसिलिंग 18 से 24 अक्टूबर तक है। जिन शिक्षकों की काउंसिलिंग हो जाएगी, उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।

BPSC TRE result 2023: कैसे चेक करें रिजल्ट?

  1. वेबसाइट bpsc.bih.nic.in खोलें।
  2. परिणाम लिंक होम पेज पर दिख जाएगा।
  3. जरूरी डिटेल का उपयोग करके लॉगिन करें और अपना परिणाम ऑनलाइन चेक करें।

आपको बता दें कि परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बांटे जाएंगे।

और पढ़े: ITEP Course: प्राइमरी के लिए BEd मान्य नहीं, अब शिक्षक बनने के लिए करना पड़ेगा 4 वर्षीय ITEP कोर्स, जानिए इसके बारे में

और पढ़े: Bihar Teacher Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए पास? जिलों का हुआ आवंटन