तैयार हो जाइये राजगीर के इंटरनेशनल ज़ू सफारी का आनंद लेने के लिए, विशेषताएं जानकर होगी हैरानी

बिहार के राजगीर में बन रहे पहले इंटरनेशनल ज़ू सफारी का आनंद लेने के लिए अब तैयार हो जाये जी हाँ जू-सफारी खुलने को पूरी तरह तैयार है बस इंतजार है बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा इसकी उद्घाटन की तिथि तय करने की। पिछले ही महीने सीएम नीतीश कुमार ने जू-सफारी का जायजा लिया था ऐसे में उम्मीद जताया जा रहा है की बहुत ही जल्द इसका उद्घाटन भी कर दिया जायेगा।

गुजरात के गिर से 6 शेर लाये गए 

ज़ू सफ़ारी के लिए वन्यजीवों की तीसरी खेप सोमवार को गुजरात से राजगीर भेजी गयी जिसके अंतर्गत वहां से दो शेर तो चार शेरनी लायी गयी हैं। इसके पहले दूसरी खेप में पटना से एक जोड़ा भालू तो एक जोड़ा चीता लाये गये थे। पहली खेप में लाये गये एक शेर, दो बाघ व आठ बार्किंग हिरण (काकड़) को खुले में छोड़कर यह देख लिया गया है कि वे यहां की आबोहवा में रच-बस गये हैं। पहले लाये गये सभी वन्यजीव पूरी तरह स्वस्थ हैं।

राजगीर के इस इंटरनेशनल ज़ू में 22 सौ तक शाकाहारी पशुओं के अलावा शेर, बाघ, भालू, चीता की संख्या 8-8 की जानी है। लेकिन, भविष्य में 18 सौ भालू, 1,750 तेंदुए, 1,795 बाघ व 1,950 शेरों के रखने की व्यवस्था की सोच बनाकर निर्माण कार्य किया गया है। 10 हजार से अधिक प्रताजियों की तितलियां रखने की भी योजना है।

राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय सफारी का काम हुआ शुरू, हो जाइए बिहार की  पहली सफारी के लिए तैयार... - Ek Bihari Sab Par Bhari

जानिए क्या है इसकी विशेषताएं 

  • बिहारी इतिहास के अनुरूप पारिस्थितिकी प्रणाली को पुनर्जीवित करना इसका थीम है।
  • लगभग पौने दो हेक्टेयर में फैला पार्किंग स्थल अपने आप एक बड़ा क्षेत्र है तो बताता है कि यहाँ कितने लोग आने वाले है।
  • 1,111 वाहन लगाने की जगह के साथ साथ प्रवेश द्वार, शौचालय, पेयजल, टिकट काउंटर है।
  • 3.31 हेक्टेयर में हिरण थीम आधारित रिसेप्शन काउंटर बना है,
  • देश का पहला तितली घर,
  • कैम्पस में गार्डेन, म्यूजियम, कैफेटेरिया, रिसेप्शन, औषधालय, कियोस्क की स्थापना की गयी है।
  • प्रशासनिक ब्लॉक में मंडल वन पदाधिकारी, सफारी निदेशक, वन उपमंडल पदाधिकारी व रेंज पदाधिकारी के कार्यालय बनाये जाने हैं।
  • प्रबंधन ब्लॉक में पशु चिकित्सा अस्पताल, शाकाहारी रसोई, मांसभक्षी रसोई, शव परीक्षा कक्ष व श्मशान भी हैं।
  • 36 कर्मियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था है,
  • 89 करोड़ की अनुमानित लागत को सरकार ने बढाकर 177 करोड़ की है,
  • निदेशक व उप निदेशक के अलावा कर्मचारियों के लिए 15 इलेक्ट्रिक बाइक की खरीद की जाएगी,
  • बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए विशेष सुविधाओं से लैस वातानुकूलित बस की खरीदारी की जानी है और बहुत ही जल्द इसे भी शामिल कर लिया जायेगा।