Bihar Job: Zomato और Rapido में रोजगार पाने का सुनहरा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी, जानिए डिटेल्स

बिहार के 10वीं पास बेरोजगार युवकों के लिए ये सुनहरा अवसर है। ऐसे युवाओं के पास Zomato और Rapido में काम करने का सुनहरा अवसर है।
दरअसल 16 जून को गया-बोधगया रोड के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय (सरकारी आईटीआई के बगल में) गया में पूर्वाहन 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस जॉब कैंप में Skillify Global Management Private Limited के द्वारा जोमैटो एवं रैपिडो कंपनी में Food delivery Executive व Bike Rider के लिए 185 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं या उससे अधिक होनी चाहिए।
Zomato और Rapido में काम करने मौका
रोजगार शिविर में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को गया, बोधगया एवं पटना में रोजगार करने का मौका मिलेगा। रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि इस रोजगार शिविर में Skillify Global Management private Limited कंपनी के द्वारा जोमैटो एवं रैपीडो कंपनी में Food delivery Executive एवं Bike Rider के लिए 185 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थिथो को सैलरी के रूप में हर महीने 15-20 हजार रुपए प्रदान की जाएगी।
कैसे पाए ये मौका?
जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार शिविर में भाग लेना चाहते हैं और रोजगार पाना चाहते हैं, तो वैसे युवा 16 जून को ससमय सुबह 10 बजे गया के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय पहुंच जाएं।
अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक कागजात जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा के साथ इस जॉब कैंप अथवा रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं।
इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्णता निशुल्क है।