युजवेंद्र चहल ने लॉर्ड्स में तोड़ा मोहिंदर अमरनाथ का 1983 विश्व कप वाला रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे वनडे मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। यह मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट झटके और लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का नया भारतीय रिकॉर्ड कायम कर दिया।
वनडे में भारत की तरफ से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में किसी गेंदबाज ने चार विकेट नहीं चटकाए थे। परंतु आज चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। चहल ने मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1983 के विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर 7 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को आराम देने के फैसले पर फैंस के रिऐक्शन हुए वायरल, जानिए पूरा मामला
चहल ने चारों विकेट इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजों के अपने नाम किए। चहल ने जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली का विकेट चटकाया। इसी के साथ चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धी भी अपने नाम कर ली है। दरअसल वह देश के लिए वनडे क्रिकेट में उमेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 21वें खिलाड़ी बन गए है।