बिहार में यहाँ बनेगी माता सीता विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा, खर्च होंगे 400 करोड़ रुपए

worlds tallest statue of Mother Sita will be built in Bihar

बिहार में जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी (Sitamarhi) को पर्यटन के क्षेत्र मे विश्व के मानस पटल पर लाने के लिए एक प्रयास शुरु किया गया है। अगर यह प्रयास सफल साबित होता है, तो मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में विश्व का सबसे बड़ी मूर्ति और माता सीता (Tallest Idol Of Sita) की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

इस मूर्ति की ऊंचाई 251 मीटर होगी। रामायण रिर्सच काउंसिल नामक संस्था इस नेक प्रयास मे हमसफर साबित होगी। माता जानकी के जन्मस्थली सीतामढ़ी को विश्व के मानस पटल पर लाने के लिये इस परियोजना की शुरुआत होने वाली है।

Sitamarhi the birthplace of mother Janaki
मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी

योजना में तकरीबन 400 करोड़ का खर्च

इस परियोजना के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। संस्था के द्वारा यह प्रयास किया जायेगा की जमीन दान में मिले । इस योजना में तकरीबन 400 करोड़ का खर्च आएगा। इसके तहत 251 मीटर ऊंची मूर्ति की परिधि में माता सीता के बाल्यकाल से लेकर स्वंयवर समेत सभी महत्वपूर्ण जीवनवृतों को दर्शाया जायेगा।

Worlds largest statue of Mother Sita will be installed
विश्व का सबसे बड़ी माता सीता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी

इसके लिए कुल 108 मूर्तियों के सहारे सजाने की कोशिश की जायेगी। इतना ही नहीं, नौका बिहार से पूरे स्थल को जोड़ा जायेगा साथ ही दूसरे पर्यटन सुविधाओं से भी इसको लैश करने की योजना है।

राज्य और केन्द्र सरकार की मंजूरी मिली

सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिन्टू ने बताया कि “इस परियोजना को लेकर श्री भगवती सीता तीर्थ क्षेत्र समिति का गठन किया गया है।” योजना को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है।

सांसद सुनील कुमार पिन्टू ने बताया कि रामायण रिसर्च काउंसिल के मुख्य मार्गदर्शक परमहंस सांदीप्रेद्र जी महाराज इस परियोजना में पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि आम लोगों के सहयोग से इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जायेगा।

सांसद ने भरोसा जताया की अगर राज्य और केन्द्र सरकार से मदद की जरुरत होगी तो माननीय प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से उनको पूरा सहयोग मिलेगा। सांसद ने कहा कि इस परियोजना मे इंटरप्रजेंटेशन सेन्टर ,लाईब्रेरी ,पार्किंग ,फूड प्लाजा, लैन्डस्केपिंग के साथ साथ पर्यटकों के लिये सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।