World’s Longest Train:जाने दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कंहा और कब चली, लंबाई जानकर हो जायेंगे हैरान!

World's Longest Train

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने पिछले साल आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को देश की सबसे लंबी ट्रेन चलाने का रिकॉर्ड बनाया और इसे सुपर वासुकी नाम दिया था। लेकिन क्या आप जानते है ,दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड किस देश के पास है? आइए जानते हैं

भारत की सबसे लंबी ट्रेन

इंडियन रेलवे ने गत वर्ष 15 अगस्त को देश की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी को चलाने की उपलब्धि हासिल की थी। यह ट्रेन 3.5 किलोमीटर लंबी और 295 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी ट्रेन थी। और इसमें 27000 टन कोयला भरा था ।

सुपर वासुकी ने 267 किलोमीटर का सफर , 11 घंटे 20 मिनट में पूरा किया था। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के लिए चली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी नहीं बल्कि कोई और ही थी।आइए जानते हैं कब और कहां दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन चलाई गई थी।

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर (The Australian BHP Iron Ore)दुनिया की सबसे लम्बी ट्रेन है , जिसे जून 2001 में चलाया गया था।

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर की लंबाई 7.353 किमी थी ,यानी 4.6मील। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के Pilbara इलाके में बीएचपी की अपनी  एक प्राइवेट रेल लाइन है, और इसे लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाया गया था। बीएचपी के प्राइवेट रेल लाइन का नाम माउंट न्यूमैन  रेलवे (Mount Newman railway) है ,और BHP Goldsworthy Railway को भी ऑपरेट करती है।  

worlds largest train2

एफिल टॉवर भी रह गया छोटा

BHP आयरन ओर ट्रेन  दुनिया की सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी थी। ट्रेन 7.5 किलोमीटर लंबी और 682 डिब्बों वाली थी और इसे खींचने के लिए 8 जनरल इलेक्ट्रिक AC6000CW डीजल लोकोमोटिव लगाए गए थे।

इस ट्रेन की लंबाई 7.3 किमी थी, जो की 24 एफिल टावर के बराबर है । क्योंकि एफिल टावर की लंबाई 300 मीटर है । यह ट्रेन वजन में करीब 1 लाख टन था। यानी कि कई स्टैचू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा इस ट्रेन का वजन था।

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर ट्रेन ,पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड तक का सफर महज 10 घंटे 4 मिनट में पूरा किया था ,यह लगभग 275 किलोमीटर का सफर था। आपको बता दे की यात्रा के दौरान यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 40 मिनट देरी से आई जिसका कारण था रास्ते में चढ़ाई के दौरान एक कॉपलर का ट्रेन से निकल जाना।

सबसे पहले किसके पास था रिकॉर्ड

सबसे पहले World’s longest train का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पास था। ईयर 1991 में  साउथ अफ्रीका में 71,600 टन वजन वाली ट्रेन चलाई गई थी इसे खींचने के लिए 9 इलेक्ट्रिक और 7 डीजल लोकोमोटिव इंजन लगे थे। इसकी लंबाई 7,200 मीटर थी।