World Largest Temple: बिहार में बन रहा है विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर, 500 करोड़ होगा खर्च; मुस्लिम परिवार ने दिए करोड़ों की जमीन

World largest temple is being built in Bihar

World Biggest Hindu Temple-अब देखा जाए तो बिहार अलग-अलग क्षेत्रों में अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाए हुए हैं आप बिहार का हरे क्षेत्र आगे बढ़ रहा है अब तो यह पहले वाला बिहार बिल्कुल भी नहीं रहा इसी कड़ी में आप बिहार का नाम दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनवाने का भी रिकॉर्ड जल्द ही दर्ज हो जाएगा।

यहां पर बन रहा है मंदिर

आपको बता दें कि बिहार के मोतिहारी में रामायण मंदिर के निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमें क्यों राम जानकी पद के कोतवाली में जानकी नगर में देश का सबसे बड़ा मंदिर का बहुत ही तेजी से निर्माण हो रहा है ऐसे में बता दे कि लगभग 137 करोड रुपए की लागत से मंदिर का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है।

World largest temple is being built in Bihar

जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह मंदिर का दुनिया भर में खूब बल बोला रहेगा और साथ ही आपको बता दें कि बिहार के साथ-साथ देश-विदेश में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आएंगे हालांकि मंदिर निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा खुश आपको बता दें कि वर्ष 2012 में इसका शिलान्यास हुआ था जो कि वर्ष 2023 में निर्माण कार्य तेजी पर है। बता दें कि साल 2025 के सावन महीने तक इस मंदिर को पूरा बनाने का है अनुमान

ये भी पढ़े :-न वीजा न पासपोर्ट! बिहार के इस रेलवे स्टेशन से पैदल कर सकते है विदेश यात्रा, खर्चा मात्र 10 रुपये

दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग

यह मंदिर 108 एकड़ में बन रहा है जानकारी के अनुसार 1080 सीट लंबी और 540 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंची होगी साथ ही इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया जाएगा शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 33 फीट होगे वह वजन के बारे में आपको बता दें 200 टन के करीब होगा शिवलिंग का वजन शिवलिंग पर जलाभिषेक हेतु छतरी बनेगा

World largest temple is being built in Bihar

हालांकि 200 टन का शिवलिंग स्थापित करने के बाद उसका वजन हमने हेतु मजबूत सड़क पुल होना आवश्यक है इसके लिए आसपास के सभी इलाके में बहुत ही मजबूत सड़क बनाया जाएगा आपको बता दें कि इस रमन मंदिर परिसर का नाम जानकी नगर रखा गया है वही जानकारी के अनुसार विराट मंदिर में 16 मंदिर बनेंगे ।

ये भी पढ़े :-Patna Ranchi Vande Bharat Trial: मात्र 1 घंटे 11 मिनट में पटना से गया पहुँच गई ट्रेन, किए गए 2 बदलाव

निर्माण का खर्च वहन करेगा पटना स्थित हनुमान मंदिर

मंदिर के बारे में जानकारी दे तो 140 फीट के 4 शिखर होंगे एक शिखर की ऊंचाई लगभग 135 फीट तक होगी जबकि 108 फीट की ऊंचाई वाले 6 शिखर होंगे,आपको बता दें कि मंदिर का निर्माण कार्य में जो भी सामग्री लगेगा उसका खर्च महावीर मंदिर वाहन करेगा।

World largest temple is being built in Bihar
Bihar में बनेगा 500 Crore Rupees का विश्व का सबसे बड़ा सबसे बड़ा मंदिर, ऐसे होगा तैयार

मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार से भी बात हो रही है और सरकार ने भी निर्माण में मदद का आश्वासन दिया है तो अब धीरे-धीरे बिहार को पूरी तरीके से बदल रहा है तो फिलहाल इस रिपोर्ट में इतना ही अगर यह खबर आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें|