VIDEO: ‘बकरी का भी टिकट लिया है? हां…’, सोशल मीडिया पर वायरल; ईमानदारी देख हर कोई कर रहा तारीफ़

Viral Video: मनुष्य के जीवन में ईमानदारी एक अहम किरदार अदा करती है, जो ज्यादा ईमानदारी अपने काम के प्रति दिखाते हैं उन्हें समाज में ढ़ेरो इज्जत मिलती है। इसी के मिसाल पेश करते हुए ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने दिया है।
महिला का ट्रेन में सफर करने के दौरान एक वीडियो बनाया गया जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया, देखते ही देखते वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है वीडियो में जो पर इतनी तेजी से वायरल हो गया।
क्या है वीडियो में..
वीडियो में दिख रही महिला ने ईमानदारी का एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी। वीडियो में महिला अपने पालतू बकरी के साथ सफर करती हुई नजर आ रही है, और सबसे बेहद और रोचक की महिला ने अपने साथ बकरी के भी टिकट बुक कराई है।
रेल से सफर के दौरान आपने कई बार तरह-तरह के लोगों से मुलाकात की होगी, उसमें से कितना लोग बिना टिकट के ही सफर करते हैं और चेकर के द्वारा पकड़े भी जाते हैं, आमतौर पर ऐसा जनरल कोच में रोजाना हजारों केस देखने को मिलते हैं।
वायरल वीडियो में दिख रही महिला ने बिल्कुल इसके विपरीत कम कर दिया, ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए अपने साथ-साथ बकरी की भी टिकट कर के जनरल बोगी में सफर कर रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रही हैं।
चारों तरफ हो रही है तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रही महिला अपने पालतू बकरी के साथ सफर करते हुए नजर आ रही है। वायरल वीडियो में महिला के टिकट चेकर से बातचीत सुन सभी खुश हो रहे हैं।
महिला ने अपने साथ बकरी की भी जनरल बोगी की टिकट लिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इनके ईमानदारी के चर्चे हो रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगभग अपलोड किया जा चुके हैं, कई लोग तो अपने स्टेटस में भी वीडियो को साझा कर खूब तारीफ कर रहे हैं|
टिकट चेकर भी हो गए हैरान
वायरल वीडियो में टिकट चेक करने जब बंगाली में बातचीत करते हुए महिला से पूछा कि क्या आपने अपनी छागल (बंगाली में बकरी) अभी टिकट ले लिया है तो महिला काफी खुश होकर बोलती है। जी हां मैंने छागल का भी टिकट ले लिया है।
वायरल वीडियो के कमेंट में एक यूजर लिखते हैं वह इस बेहतरीन वीडियो के नाम मेरा पूरा दिन बना दिया। इसी प्रकार से हजारों यूज़र ने अपनी तरह-तरह की प्रक्रिया दिया है।