दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन के साथ इन ट्रेनों की भी बढ़ गई परिचालन अवधि, जाने सभी ट्रेनों की समय सीमा

Train Alert: अगर आप भी बिहार के दरभंगा क्षेत्र से हैं और अक्सर आप अलग-अलग जगह जाते हैं या फिर जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है, अगर आपको ना पता हो तो बता दे की हाल ही के दिनों में रेलवे विभाग की ओर से ग्रीष्म काल और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए दरभंगा से समर स्पेशल ट्रेनो को दौड़ाया जा रहा था। जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ यात्रा में कम भीड़ के चलते भयंकर गर्मी से आराम भी मिल रहा था।आइए आपको बताते हैं कि रेलवे द्वारा किन- किन समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाया गया है थोड़ा-थोड़ा
दरभंगा यात्रियों के लिए खुशखबरी
दरभंगा के यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अगर आप भी दरभंगा से यात्रा करने की सोच रहे थे, आपको भी इन समर स्पेशल ट्रेनो में यात्रा करने का अवसर मिलेगा। क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को और बढ़ा दिया गया है।
हाल ही में बिहार में चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई थी, और अब विभाग के प्रमुख द्वारा यह बताया गया है कि दरभंगा से चलने वाली 11 समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी गई है। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं किन ट्रेनों की अवधि को कब से कब तक बढ़ाया गया है।
दरभंगा से अजमेर स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें दरभंगा से अजमेर जाने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05537 को 27 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित किया जाएगा। वहीं गाड़ी नंबर 05538 को 28 सितंबर 2023 तक हर एक गुरुवार को दौड़ाया जाएगा।
वहीं पाटलिपुत्र से गोमतीनगर जाने वाली स्पेशल गाड़ी नंबर 03219 को 14 जुलाई तक शुक्रवार को चलाया जाएगा। वहीं दूसरी पाटलिपुत्र से गोमतीनगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03220 को 15 जुलाई तक शनिवार को चलाया जाएगा।
वहीं उधान से मालदा टाउन तक ले जाने वाली स्पेशल गाड़ी नंबर 09011, 31 अगस्त तक गुरुवार को चलेगी। वही इस जगह जाने वाली दूसरी गाड़ी 09012 करीब 2 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को दौड़ाया जाएगा।
और ओखा से नाहरलुगान ले जाने वाली दो स्पेशल ट्रेन 09525 और 09526 को क्रमानुसार 29 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार और वहीं दूसरी 2 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार चलाया जाएगा। और वही अहमदाबाद से पटना तक स्पेशल ट्रेन संख्या 09417 को 28 अगस्त तक हर सोमवार को पारीचालित किया जाएगा।
दरभंगा से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
पटना से अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल गाड़ी नंबर 09418, 29 अगस्त तक मंगलवार को चलेगी। वही मुंबई से सेंट्रल बरौनी स्पेशल जाने वाली गाड़ी 09061 करीब 29 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दौड़ाया जाएगा।
और अहमदाबाद से दरभंगा ले जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों 09421 और दूसरी 09422 को क्रमानुसार 28 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार और वहीं दूसरी 30 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलाया जाएगा।
इसके अलावा अहमदाबाद से समस्तीपुर तक स्पेशल ट्रेन संख्या 09413 को 29 अगस्त तक हर मंगलवार को परिचालन किया जाएगा, और 09414 को 31 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को।
बरौनी से उधना स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें बलसाड़ से दानपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09025 को 28 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित किया जाएगा। वहीं गाड़ी नंबर 09026 को 29 अगस्त 2023 तक हर एक मंगलवार को दौड़ाया जाएगा।
वहीं अंबेडकर नगर से पटना आने जाने वाली स्पेशल गाड़ी नंबर 09343 और 09344 को 26 अगस्त और 30 अगस्त तक शनिवार और सोमवार को चलाया जाएगा। वहीं बरौनी से उधना स्पेशल बरौनी 09034 को 1 सितंबर तक बुधवार के साथ-साथ शुक्रवार को भी चलाया जाएगा।