MS Dhoni ने इस IPL में ऑरेंज दस्ताने पहन जो संकेत दिया है सभी फैंस को झटका लगने वाला है!

आईपीएल का आगाज हो चूका है, इस सीजन कई नई बातें है। दो नई टीमें, कुछ नए युवा खिलाड़ी, नए नियम, नई जोड़ी।

आईपीएल में अलग तरह की पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह सिंह धोनी ने भी इस बार कुछ नया किया है, धोनी इस बार आईपीएल में अपने पुराने ‘ऑरेंज’ ग्लव्स में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे है। कोलकाता के विरुद्ध खेले गए पहले मैच में धोनी को इस ऑरेंज दस्ताने के साथ देखा गया।

इस सीजन की शुरुआत से पहले बातें की जा रही थी कि धोनी में पहले जैसी बात नहीं रही। उनकी बल्लेबाजी में काफी गिरावट आ गयी है क्योंकि आईपीएल के पिछले दो सीजन में उन्होंने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन पहले ही मैच में धोनी ने अर्धशतक लगा अपनी ताकत के बारे में सबको अलर्ट कर दिया है।

धोनी जिस ऑरेंज दस्ताने के साथ इस आईपीएल में खेल रहे है वह कही न कही एक संकेत दे रही है, मएस धोनी को ऑरेंज कीपिंग ग्लव्स पहने देखकर फैंस को याद आया कि एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में इसी तरह के ऑरेंज ग्लव्स पहने थे।

ऐसे में फैंस को लग रहा है कि धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है और शायद उनका यह अंतिम आईपीएल है, हालाँकि धोनी क्या सोचते है किसी न नहीं पता होता। ऐसे में इस बात का भी फैसला धोनी खुद अपने ही अंदाज में करेंगे।