पटना के इस जगह से मापी जाती है अन्य शहरों की दुरी

why-every-city-has-zero-mile

जब भी किसी शहर की बात हो, तो शहर बड़ा या छोटा हो सकता है। ऐसे में एक शहर से दूसरे शहर की दूरी किस जगह से नापी जाए, यह एक बड़ी परेशानी होती है। लेकिन पटना का एक ऐसा जगह है जहाँ से अन्य शहरों की दूरी को मापा जाता है।

आपको बता दूं कि पटना के इस जगह पर आप कई बार गए होंगे, लेकिन आपने कभी सोचा नहीं होगा कि यही वह जगह है जहाँ से पटना से नए शहरों की दूरी को मापा जाता है। तो चलिए, जानते हैं इस जगह को।

हर शहर में होती है ऐसी जगह

जब भी आप किसी शहर में जाते हैं, तो आपने यह देखा होगा कि कुछ ऐसी जगह होती है जो हर शहर में होती है। जैसे कि गांधी चौक, जीरो माइल, आदि। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर शहर में यह सामान्य नाम क्यों होता है।

पटना के इस जगह से मापा जाता है अन्य शहरों की दूरी

पटना का एक ऐसा जगह है जहाँ से अन्य शहरों की दूरी को मापा जाता है। पटना के जीरो माइल से बिहार और पूरे भारत की दूरी को मापा जाता है। आपको बता दूं कि पटना का जीरो माइल पटना के बड़े पहाड़ी पर स्थित है।

अगर कोई भी व्यक्ति पटना शहर में प्रवेश करता है, तो इस स्थान से होकर गुजरता है, क्योंकि यह एक ऐसा स्थान है पटना का जहाँ से अन्य शहरों की दूरी को मापा जाता है।

अब आप यह समझ चुके होंगे कि आखिर क्यों हर शहर में जीरो माइल जैसा एक स्थान होता है। आगे हम खबर में बताएंगे कि आखिर हर शहर में गांधी चौक क्यों होता है। अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो, तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर साझा करें।

और पढ़े : Bihar Mausam: बिहार में रुक गया आंधी और बारिश का दौर; अब बढ़ेगी गर्मी, जानिए मौसम का हाल