थोक में कपड़ा लेना है तो चले जाएं दिल्ली के ये 5 मार्केट, लहंगे से लेकर सूट सब कुछ थोक के भाव

कपड़े की खरीददारी तो हम सभी करते ही है और जब शादियों का सीजन हो तो खरीददारी और भी बढ़ जाती है, ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे दिल्ली के कुछ मशहूर होलसेल मार्केट के बारे में जहा आप सस्ते दाम या कहे तो थोक भाव में हर फेब्रिक का कपड़ा ले सकते है।
ये भी पढ़ें: Jeans के साथ Top से हो गई है बोर तो ट्राई करें ये स्टाइलिश कुर्तियां : जो लगती है एकदम स्टनिंग
दिल्ली की सेंट्रल मार्केट – Central Market, Delhi
सेंट्रल मार्केट, लाजपत नगर दिल्ली के सबसे अच्छे शादी शॉपिंग स्थानों में से एक है। यहां आपको बड़ी दुकानों से लेकर छोटी दुकानों तक में हर एक जरूरी सामान आसानी से मिल जाएगा। आप चाहे परफेक्ट कस्टमाइज्ड ब्राइडल चूड़ा की तलाश में हों या अपने सपनों के शादी के लहंगे की तलाश में हों, साउथ दिल्ली के इस बाजार में सब कुछ उपलब्ध है।
वैसे एक चीज जो इस जगह को और भी ज्यादा खास बनाती है, वो है यहां थोक में मिलने वाले कपड़े। आप अपने सपनों के आउटफिट को सिलवाने के लिए किसी भी तरह का कपड़ा यहां से खरीद सकते हैं। आपको बता दें, बाजार सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक खुलता है।
बाजार बंद रहने का समय : सोमवार
शांति मोहल्ला, सीलमपुर – Shanti Mohalla, Seelampur
पूर्वी दिल्ली की इस जगह के बारे ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है, हालाँकि जो लोग शॉपिंग खूब करते है उन्हें ये पता होगा। आपको बता दें, यहां एक से एक फ़ैशन स्टोर और बुटीक हैं, जो इस जगह को एकदम परफेक्ट बनाते हैं।
सीलमपुर की संकरी गलियों में मिलने वाले कपड़े हर रेंज में उपलब्ध हैं। यहां से आप अपनी शादी से जुड़े हर कपड़े के लिए फेब्रिक भी खरीद सकते हैं। यहाँ हर तरह के कपड़े मिलते है।
बाजार बंद रहने का समय : सोमवार
तिलक नगर – Tilak Nagar
पश्चिमी दिल्ली को दिल्ली में पंजाबी कम्युनिटी के रूप में जाना जाता है और आपको इसका सबूत कई बाजारों में भी देखने को मिल जाएगा। यहां की ज्यादातर मार्केट शादी वाले कपड़ों की खरीदारी के लिए ही खुले हुए हैं।
लेकिन जब कपड़े की खुदरा बिक्री की बात आती है, तो दिल्ली के पश्चिम में तिलक नगर से बेहतर और कोई मार्केट नहीं है। तिलक नगर की दुकानों में आपको भारी और हल्के दोनों तरह के कामों में हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा, आप यहां से फैंसी लटकन, लेस और बॉर्डर जैसे वोगिश एक्सेसरीज़ भी खरीद सकती हैं।
बाजार बंद रहने का समय : बुधवार
चांदनी चोक – Chandni Chowk
चांदनी चौक के बारे में किसे नहीं पता। फिल्मों में भी इस जगह को खूब दिखाया गया है, यहाँ आपको सस्ते कपड़े की खरीदारी के लिए कटरा नील बाजार और चांदनी चौक के किन्नरी बाजार में जरूर जाना चाहिए।
चांदनी चौक की चहल-पहल वाली गलियां न केवल लोगों को अपने सस्ते दामों से आकर्षित करती हैं, बल्कि कई प्रकार के कपड़े, लेस, दुपट्टे और भी कई चीजों के लिए दुकानें खुली हुई हैं। साथ ही यहां डिजाइनर कपड़ों की तो भरमार है।
बाजार बंद रहने का समय : रविवार
शंकर मार्केट – Shankar Market
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित शंकर मार्केट काफी मशहूर है, यहां आपको अलग-अलग कीमत और रंगों के कपड़े दिख जाएंगे।
हालांकि, दुकानदारों द्वारा अलग-अलग वैरायटी रखने की वजह से यहां के दाम थोड़े अधिक लगेंगे, लेकिन फिर भी ऐसी पैसा वसूल चीज आपको शायद ही कहीं मिले। अगर आप बार्गेनिंग में माहिर हैं, तो यहां वो स्किल्स अपनी दिखा सकते हैं।
बाजार बंद रहने का समय : रविवार
ये भी पढ़ें:
- ब्लाउज नेक के हर डिज़ाइन के लिए ज्वेलरी कलेक्शन, इस तरह स्टाइल करे नेकलेस
- साड़ी हो या फिर लहंगा ट्राय करे ये फुल स्लीव्स ब्लाउज, जो देंगे आपको परफेक्ट लुक
- इस शादी सीजन चुने ये बिकिनी ब्लाउज, जो देंगे आपको हॉट लुक
- कुर्ती की ये डिजाइन पहन कर पा सकती है एकदम मॉडर्न लुक, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
- पुरानी पड़ी ब्रा को इन तरीकों से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : इन 5 तरीकों से करें रियूज
- दुपट्टे की ये डिजाइन बना देंगी सबको आपका दीवाना : हर बार पहनेंगी सलवार सूट
- Dhoti Skirt Designs: देसी स्टाइल में अर्बन लुक देती है ये धोती स्कर्ट, देखिए लेटेस्ट डिजाइन