GT vs LSG: शमी से लगातार चौथा ओवर क्यों नहीं डाला? मैच के बाद किया खुलासा

सोमवार को आईपीएल की दोनों नई टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े में भिड़त हुई, गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे शमी ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए लखनऊ के शुरूआती तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज टीम की कमर तोड़ दी।
शमी ने लगातार तीन ओवर डालें और हर ओवर में विकेट भी चटकाया, शमी ने अपने पहले मैच के शुरुआती 3 ओवर में 3 विकेट झटककर लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बिगाड़ दी।
इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया, मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद शमी ने खुलासा किया कि कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उनसे लगातार चौथा ओवर डालने के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब शमी से पूछा गया कि चौथे ओवर को लेकर क्या सोच थी तब शमी ने कहा कि, ‘ पहली गेंद से ही मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था. जब गेंद आपकी हाथों में अच्छी तरह से आती है तो लोग कहते हैं कि यह तो नैसर्गिक है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने अपनी सीम पोजिशन पर बहुत मेहनत की है. हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार अपना चौथा ओवर डालना चाहता हूं, मैंने कहा नहीं, बाद के लिए मेरा एक ओवर बचाकर रखो.’
बताते चले कि मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि पेसर वरुण एरॉन ने 2 विकेट लिए, राशिद खान की झोली में एक विकेट गया। शमी ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराकर गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई।