महिला आईपीएल को लेकर BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया कन्फर्म, जानिए कब शुरू होगा आयोजन

भारत में खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) की प्रसिद्धि पूरी दुनिया भर में है, पूरी दुनिया के सैकड़ों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हर साल हिस्सा लेते है। ऐसे में BCCI महिला इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर भी प्लान कर रही है।

2023 में शुरू हो सकता है महिला IPL का आयोजन

BCCI के प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 2023 से किया जा सकता है, उन्होंने बताया है कि ये टूर्नामेंट फिलहाल फार्म्युलेशन स्तर पर है और बीसीसीआइ इसे मेन्स आइपीएल की तरह ही बड़ा और सफल बनाना चाहता है।

पीटीआइ से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि हम पूर्ण रूप से WIPL के निर्माण के स्तर पर हैं। यह निश्चित रूप से होने जा रहा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगले साल यानि 2023 इसे पूरी तरह से शुरू करने के लिए एक बहुत अच्छा समय होगा। महिला आइपीएल जो पुरुषों के आइपीएल जितना ही बड़ा और भव्य होगा।

2008 में शुरू हुआ था पुरुष आईपीएल

बता दे कि भारत में साल 2008 से ही आईपीएल का आयोजन होता आ रहा है, हर वर्ष इसी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है लेकिन अब तक महिला आइपीएल का आयोजन नहीं शुरू हो पाया है। वहीं आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने दोनों ने महिलाओं की बिग बैश लीग और महिला हंड्रेड जैसी फ्रेंचाइजी-आधारित महिला प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है।

बीते दिनों इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी एक ट्वीट के जरिए गांगुली से इसे BCCI की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने का आग्रह किया। इस हफ्ते की शुरुआत में स्पोर्टस्टार के साथ एक साक्षात्कार में, बीसीसीआइ अध्यक्ष ने दावा किया था कि महिला आइपीएल तब होगा जब देश में महिला खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी।