ITEP Course: प्राइमरी के लिए BEd मान्य नहीं, अब शिक्षक बनने के लिए करना पड़ेगा 4 वर्षीय ITEP कोर्स, जानिए इसके बारे में

भारत के सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद से अब सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) बनने के लिए BEd कोर्स मान्य नहीं है। अब केवल आईटीईपी कोर्स (ITEP Course) करने वाले उम्मीदवार ही प्राइमरी टीचर के लिए योग्य माने जाएंगे।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर ये आईटीईपी कोर्स क्या है (What is ITEP Course?), इस कोर्स को कौन-कौन कर सकता है, इसे क्या मान्यता प्राप्त है? तो आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
क्या है आईटीईपी कोर्स?

आईटीईपी (ITEP) यानी इंटिग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (Integrated Teacher Education Program) को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी NCTE ने डिजाइन किया है। आने वाले दिनों में आईटीईपी कोर्स के जरिए ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
यह कोर्स इस साल मार्च महीने में देश भर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 57 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशनों में शुरू किया गया है। आईटीईपी, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड ऑफर करने वाली 4 साल की ड्यूल अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है।
चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम डिग्री अनिवार्य
रिपोर्ट्स के अनुसार अगले सत्र से ज्यादातर बीएड कॉलेजों में आईटीईपी कोर्स का विकल्प शुरू किया जा सकता है। ऐसा देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत किया जा रहा है।
देश में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया जा रहा है। जिसके तहत साल 2030 से चार वर्षीय बीएड या चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम डिग्री को अनिवार्य किया जाएगा।
कब से शुरू होगा आवेदन?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत बाल वाटिका से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता तय की गई है। जिसमें बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड शामिल हैं।
फिलहाल शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 41 विश्वविद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट में 4 वर्षीय बीएड प्रोग्राम शुरू हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस नेशनल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए अगले हफ्ते ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो खोलेगा।
इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। सत्र 2024-25 से 4 वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम ITEP के पायलट प्रोजेक्ट के लिए यूनिवर्सिटीज से आवेदन मंगाए गए हैं। अब इस नये बीएड प्रोग्राम को नये शिक्षा मॉडल के हिसाब से बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।
क्या ख़त्म हो जाएगा BEd कोर्स?
हालांकि, BEd कोर्स भी जारी रहेगा, मगर यह केवल एकेडमिक होगा। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और PHd कर सकेंगे। अगले सेशन से ही ज्यादातर BEd कॉलेजों में ITEP कोर्स का ऑप्शन शुरू हो सकता है।
और पढ़े: Bihar Board Exam Date 2024: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जाने डिटेल्स