बिहार के रेल यात्रियों की मौज, राजस्थान से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट

Weekly summer special train between Danapur and Kota

भीषण गर्मी के बीच बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक गुड न्यूज दी है।

रेलवे ने राजस्थान के कोटा शहर से बिहार के दानापुर (पटना) के बीच हर शनिवार को गर्मी के सत्र के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आईये जान लेते है की इस ट्रेन का रूट क्या होगा?

गर्मियों की छुट्टियों में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

राजस्थान के कोटा मंडल के ऑफिसियल सूत्रों ने बताया कि रेल प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियों में भीड़ को कम करने के लिए कोटा-दानापुर-कोटा के बीच दोनों दिशाओं में विशेष रेलगाड़ी 27 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच साप्ताहिक रूप से चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच 9-9 फेरे करेगी।

इससे पहले जारी की गई नोटिफिकेशन में मामूली बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब कोटा से हर शनिवार रात 9.05 बजे के बजाय रात 9:25 बजे प्रस्थान करेगी।

कोटा से दानापुर के लिए चलेगी विशेष रेलगाड़ी

सूत्रों की माने तो गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर विशेष रेलगाड़ी आज से 29 जून 2024 तक प्रत्येक शनिवार रात 9:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को शाम 6:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा अगले दिन रविवार को सायं 6:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। प्रत्येक रविवार को 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक से दानापुर स्टेशन से रात्रि 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

और पढ़ें: Bihar Development : बिहार का यह 5 रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

ऐसा रहेगा इस ट्रेन का रूट

रास्ते में इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव होगा।

और पढ़ें: ट्रेन का चक्का हुआ जाम, बिहार के इस रूट की 7 ट्रेनें हुई कैंसिल; 3 शॉर्ट टर्मिनेट, देख लीजिए पूरी लिस्ट

और पढ़ें: Bihar Airport News : बिहार में जल्द शुरू होगा एक और एयरपोर्ट का निर्माण

और पढ़ें: KK Pathak ने दिया ऐसा टास्क कि हांफने लग गए अधिकारी, सैकड़ों शिक्षकों की कट गई Salary

और पढ़ें: Summer Special Trains: बिहार से दिल्ली और पुणे के लिए समर स्पेशल ट्रेनें शुरू, जान लीजिए टाइम टेबल