पटना सहित बिहार के इन 14 जिलों में बारिश के साथ बिजली का अलर्ट, ओला गिरने के भी आसार

बिहार में ठंढ ने एक बार फिर से करवट ले ली है, उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्वी और दक्षिण बिहार में दक्षिण पश्चिम हवा का प्रवाह हो रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से आसमान में निम्न एवं मध्यम दर्जे के बादल का आगमन प्रारंभ हो चुका है। साथ ही अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से संयुक्त रूप में नमी युक्त हवा का आगमन राज्य में हो रहा है।

ऐसे में बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है, जहाँ गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान ओला गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवा का असर राज्य में देखा जा रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने पटना सहित अन्य जिलों में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। रविवार की सुबह पटना, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली।

अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल तथा दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान है। इसके साथ कुछ स्थानों ओला पड़ने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे बाद यानी दूसरे दिन उत्तर पूर्व बिहार के 7 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार तथा उत्तर मध्य बिहार के 7 जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद एवं दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कुछ भाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आकाशीय बिजली के व गरज के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।