बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, जानिए 15 अगस्त किन जिलों में होगी बारिश; पूर्वानुमान हुआ जारी

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम मेहरबान है, हर दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में थोड़ी बहुत बारिश हो रही है। कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई है, इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 15 अगस्त तक बिहार में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

बता दे कि प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को राहत मिली है, किसानों को भी खेती में काफी सहूलियत हो रही है। हालाँकि भारी बारिश की वजह से कई नदियों में उफान और बाढ़ जैसी स्थिति भी बन चुकी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। आईएमडी ने अपने तजा रिपोर्ट में कहा है कि कहा, ‘बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 11 से 15 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार में 13 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम में 11 और 12 अगस्त को खूब बारिश हो सकती है।’

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त शनिवार को पश्चिमी चम्पारण में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में सीमाँचक के इलाके के बाहर भी माध्यम और तेजी बारिश के साथ मेघगरज का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

13 अगस्त को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और पश्चिमी चम्पारण में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, बाकि उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में इस दिन बारिश होने की संभावना है। 14 अगस्त को पश्चिमी चम्पारण में तेज तथा राज्य के लगभग हर जिले में हलकी व् माध्यम बारिश के आसार है। 15 अगस्त से बिहार में मौसम के साफ़ होने की उम्मीद है।

15 अगस्त तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: पटना से हावड़ा का किराया हुआ जारी, चीते की रफ्तार से महज 6:30 घंटा में होगा सफर पूरा