Bihar Weather Alert: छूमंतर हुआ बारिश! जानिए अगले कुछ दिनों के लिए क्या कहता है मौसम विभाग, इन जिलों में होगी बारिश

Bihar Weather Update: कुछ दिन बारिश होने के बाद बिहार से एक बार फिर से बारिश छू मंतर हो गया है, राज्य के तमाम जगहों पर बीते दिन सुबह से आसमान में बादल छाए रहे लेकिन दिन में तेज धूप व उमस से परेशानी बनी रही। बारिश के बाद तापमान में जो गिरावट आई थी फिर से वह नार्मल हो गया है।
बिहार में मॉनसून के कमजोर होने से बारिश की कमी बनी हुई है, राज्यभर में बारिश की कमी का ग्राफ बढ़कर 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना भी है, हालांकि कहीं भी भारी बारिश की आशंका नहीं जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही ठनका गिरने की भी आशंका है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
पूरे बिहार में राहत की बारिश का पूर्वानुमान 13 सितंबर से 19 सितंबर के लिए जारी किया गया है। शनिवार को बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश के आसार हैं।