बिहार के इन 5 जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बिहार के 5 जिलों में अगले कुछ घंटे के भीतर मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है, बताया गया है की इन जिलों में भारी वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है जिसके लिए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में इस तरह के कयास लगाए है उनमें सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर के कुछ इलाकों शामिल है।

इन जगहों के लिए अलर्ट जारी

  • मधुबनी सदर, पंडौल, फुलपरास, घोघरडीहा खुटौना, लौकही, झंझारपुर, अन्धराठाढ़ी, लखनपुर, मधेपुर
  • समस्तीपुर के कल्याणपुर, बिथान, सिंघिया, कल्याणपुर, शिवाजीनगर, पटोरी, मोहनपुर
  • सुपौल के मरौना, पिपरा, सदर, किशनपुर और निर्मली
  • सहरसा के कहरा, सत्तरकटैया, नौहट्टा, महिषी, सोनवर्षा, सौरबाजार, पत्तरघट, सिमरी बख्तियार , सलखुआ, बनमा,  इटहरी
  • मधेपुरा के सिंघेश्वर स्थान, घेलाढ, सदर, गम्हरिया

आपको बता दे कि मौसम विभाग ने बताया है कि मानसूनी हवा अरब सागर से दक्षिण के प्रदेशों से गुजरती हुई बंगाल की खाड़ी पार करके उत्तर पूर्व पहुंच रही है जिस वजह से बिहार के कुछ हिस्सों में असर दिख सकता है। हालाँकि अगले तीन-चार दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में  शुष्क वातावरण के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी।