पटना ही नहीं बिहार के इन दो जिलों में भी ले पाएंगे वाटरपार्क का लुप्त, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

पानी में छपाक करना हम सभी को पसंद होता है और हमारी इसी भूख को पूरा करता है वाटरपार्क, राजधानी पटना के अलावे बिहार के अन्य दो जिलों में भी बहुत ही जल्द वाटरपार्क खुलने वाला है जिससे लोगों को वाटरपार्क का मजा उनके अपने जिले में ही मिल सकेगा। फिलहाल इस तरह के आनंद के लिए उन्हें राजधानी पटना आना पड़ा है।

इन जगहों पर वाटरपार्क

राजधानी पटना में फिलहाल तीन वाटरपार्क मौजूद है लेकिन अब पटना से हटकर भी वाटर पार्क के प्रस्ताव आ रहे। ताजा प्रस्ताव बिहार के गया और समस्तीपुर जिले को लेकर आया है, दोनों ही जगहों के लिए एसआइपीबी ने स्टेज-1 की क्लियरेंस भी प्रदान कर दी है। बोधगया के नीमा में 10.29 करोड़ रुपये की लागत से एक वाटर पार्क बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसमें रेन कोर्ट, फूड कोर्ट व डांस फ्लोर आदि का भी प्रविधान किया गया है। वहीं समस्तीपुर में भी छह करोड़ रुपये की लागत से एक वाटर पार्क तैयार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव समस्तीपुर के मुसरी घरारी के लिए है।

नए होटल के प्रस्ताव के साथ भी लोग आगे आ रहे

वाटरपार्क के प्रस्ताव के साथ साथ इन छोटे शहरों में बड़े होटल शुरू किए जाने के प्रस्ताव भी आ रहे, सहरसा के तिवारी टोला चौक में 2.09 करोड़ रुपये निवेश के साथ मेसर्स होटल हालिडे इन द्वारा होटल शुरू किए जाने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। पर्यटन के लिहाज से बोधगया के नेवतपुर में मरासा हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड 72.02 करोड़ का निवेश एक होटल निर्माण में करेगा।

पश्चिम चंपारण के कटहरी में 12.38 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल बनाए जाने के प्रस्ताव को भी स्टेज-1 क्लियरेंस दिया गया है। इसे मेसर्स रेयान कांटिनेंटल समूह बनाएगा। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 7.44 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। इसमें सात सुइट और 23 डीलक्स रूम तथा दो बैंक्वेट हाल होंगे। यह प्रस्ताव होटल रैमसन प्लाजा का है।