|

बिहार में शुरू हुआ वाटर हाईवे एक्सपोर्टिंग इंपोर्ट में मिलेगा लाभ

अभी तक आपने हाईवे और रेलवे के माध्यम से कई सामान आदान-प्रदान किया होगा, जैसा कि आप जानते हैं। हाईवे से हम एक जगह से दूसरे जगह तो जाते हैं, इसके साथ-साथ कई सामान को हम एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं और लाते हैं।

दूसरी तरफ आपको यह भी बता दूं की ट्रेन के माध्यम से भी हम एक जगह से दूसरे जगह तो जाते ही हैं, और सभी सामग्री को आदान-प्रदान भी करते हैं। इसके अलावा हम हवाई मार्ग से भी कोई भी सामग्री को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं लेकिन बिहार में अब वाटर हाईवे बन चुका है।

चलिए जानते हैं इस वाटर हाईवे के बारे में

दरअसल आपको बता दूं कि अब तक आपने कई अलग-अलग प्रकार के हाईवे से अपने सामान को लाया होगा या ले गए होंगे लेकिन अब बिहार में आपको गंगा नदी मार्ग से भी अपने सामान को एक जगह से लाने और ले जाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

कोलकाता और पटना के बीच शुरू हुआ यह मार्ग

दरअसल आपको बता दूं की गंगा मार्ग से पर्यटक जहाज से सफलतापूर्वक आवाज आई अभी भारत में कर रहे हैं वहीं अब आप गंगा मार्ग से भी अपने सामान को एक जगह से दूसरे जगह ला और ले जा सकते हैं।

दरअसल एक्सपोर्ट इंपोर्ट के लिए अब पटना से कोलकाता के लिए जहाज रवाना हो चुकी है। मतलब आप गंगा नदी से ही जहाज के माध्यम से आप अपने एक्सपोर्ट इंपोर्ट की बिजनेस को कर सकते हैं।

मुझे राजधानी पटना के गायघाट के बंदरगाह से जहाज से सिटी के जरिए एक्सपोर्टिंग इंपोर्ट की शुरुआत हुई है इस प्रकार के एक्सपोर्टिंग इंपोर्ट शुरू होने से कहीं ना कहीं बिहार में उद्योग धंधे को और भी बल मिलेगा

बिहार बढ़ेगा आगे

आपको बता दूं कि बिहार में जो भी उद्योग धंधे हैं, उन सभी को माल ढुलाई पर एक अच्छी खासी पैसे खर्च करने पड़ते हैं, क्योंकि बेहतर रोड की कनेक्टिविटी अभी भी बिहार में काम है।

वही गंगा से शीप के माध्यम से एक्सपोर्टिंग इंपोर्ट के बिजनेस को और भी बल मिलेगा और कई अलग-अलग प्रकार के बिजनेस को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इससे एक जगह से दूसरे जगह कोई भी कच्चा माल लाया लिया जाया जा सकता है।