बिहारः कोरोना मरीज की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाला दोषी वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार, अस्पताल पर भी कार्रवाई

बिहार के भागलपुर में कोरोना संक्रमण की इलाज के लिए भर्ती मरीज की पत्नी के साथ अस्पताल परिसर में छेड़खानी करनेवाले वार्ड अटेंडेंट को भागलपुर पुलिस ने मंगलवार रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 16 अप्रैल की है जहाँ भागलपुर के एक निजी अस्पताल में रतन चंद्र दास अपनी मां के साथ बेहतर इलाज के लिए भर्ती हुआ था, पीड़ित महिला का आरोप है कि पहले डॉक्टरों ने उसके मरीज का सही तरीके से इलाज नहीं किया बोलने पर डांट-फटकार लगाईं फिर उनके कंपाउंडर के द्वारा छेड़खानी की गई।
थानाध्यक्ष रीता कुमारी के बयान पर केस दर्ज
पीड़ित महिला ने मीडिया में आकर बयान दिया था जो की वीडियो के माध्यम से वायरल हुई थी जिसके बाद भागलपुर पुलिस ने कार्रवाई की है।मामले में भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम को निर्देश दिया गया था कि मामले में पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज करेगी, इस मामले में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी के बयान पर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की गयी है।
मामले को लेकर गठित तीन सदस्यीय टीम में एएसडीएम अन्नु कुमारी, एएसपी सिटी पूरन कुमार झा व महिला थाना प्रभारी रीता कुमारी को शामिल किया गया है।
देर रात हुई गिरफ़्तारी
जांच में आरोपों को तथ्यात्मक पाये जाने के बाद महिला थाना प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसके बाद मामले में ग्लोकल अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट ज्योति कुमार को अस्पताल के पास ही कामाख्या नगरी सोसाइटी स्थित उसके आवास से मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ़्तारी के बाद अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि आरोपी ज्योति कुमार को तत्काल निकाल दिया गया है, हालांकि दूसरी तरफ ज्योति कुमार ने अपने आप को निर्दोष बताया है।