कारण नहीं जानना चाहते क्यों आपकी बढ़ती हुई बेटी झुक कर चलती है
क्या आपने 11 से लेकर 13 साल की लड़कियों को इस तरह झुक कर चलते देखा है क्या आपकी बेटी भी इस तरह चलती है तो इसके कुछ कारण है। मेडिकल कारण तो नहीं पर कुछ कॉन्फिडेंस रिलेटेड कारण है जो एक माँ ही ठीक कर सकती है।
झुक के चलने का कारण जो स्वस्थ से जुड़ा नहीं बल्कि अंदर बैठी हिचकिचाहट है जानते है कुछ इस तरह चलने वाली लड़कियों की चलने का ढंग-
- आगे कंधे को थोड़ झुका कर चलना
- बार बार शर्ट को आगे की तरफ खींचना
- ढीला ढला कपड़ा पहनना
क्या अपने ये नोटिस किया है। अगर हां तो इसके सर्व प्रमुख कारण है उसके शरीर में आता हुआ बदलाव। जब स्तन का साइज बढ़ने लगता है तो कई लड़किया झुक कर चलती है ताकि लोग उसके इस बदलाव को नोटिस न करे। एक मदर को यह समझाना जरूरी है की ये बदलाव हर लड़की में आते है ।
इसलिए कॉन्फिडेंस के साथ चलो झुक कर नहीं।
साथ साथ उसके लिये टीन एज ब्रा ख़रीदे-
खासियत इस ब्रा की-
- डबल लेयर है आगे जिससे निपल नहीं दिखेगा
- अच्छी इलास्टिक जो ढीला न हो और ब्रैस्ट रखे टाइट
साथ साथ उसके सर में किताबे रख कर चलने को कहे डेली 5 मिनट
नोटिस करे उसकी चल को
नहीं तो ये आदत बन जाएगी और वो हुंचबैक नामक पोजीशन प्रॉब्लम से बाद में जूझ सकती है
अगर आपकी 11 से लेकर 16 साल की लड़की भी ऐसे ही चलती है तो आगे चलकर उसकी पर्सनालिटी हो जाएगी ख़राब। क्या करे इसका है बेहतरीन उपाय।