वाल्मीकि टाईगर रिजर्व भ्रमण के लिए 3 स्पेशल पैकेज शुरू, रहना खाना सब मिलेगा, जानिए क्या है रेट

बिहार में सैर करने वाले सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, 15 अक्टूबर से वाल्मीकि टाईगर रिजर्व की इको टुरिज्म (Bihar Eco Tourism) सेवा लोगों के लिए खोला जा रहा है। इसके बाद आप बिहार के वाल्मीकि टाईगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) की खुली वादियां और प्रकृतिक सौन्दर्य का दीदार कर पाएंगे।

टूर पैकेज से मिलेगी सहूलियत 

सरकार के तरफ से वीटीआर (VTR) के भ्रमण के लिए विशेष तौर से टूर पैकेज (Valmiki Tiger Reserve Tour Package) तैयार किया गया है जिससे वीटीआर घूमने आने वाले सैलानियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस पैकेज को लेने के बाद सैलानियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए तीन तरह का टूर पैकेज (Tour Package) बनाया गया है। इन सभी पैकेज में खाने से लेकर ठहरने तक का इंतजाम किया गया जिसके लिए सैलानियों को कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा। 22 अक्टूबर से इको टूरिज्म पैकेज की शुरुआत हो रही है।

एक रात व 2 दिन का पैकेज

प्रति पर्यटक तीन हज़ार रूपया की दर से शनिवार व रविवार को मिलाकर दो दिन का टूर पैकेज पहले ही शुरू किया गया था जो अभी भी चलता रहेगा, इस टूर पैकेज के तहत पटना से वाल्मीकि नगर के लिए बस खुलेगी। इस पैकेज में आने-जाने से लेकर भोजन, ठहरने और घूमने की सुविधा भी शामिल है। सैलानी एक रात और 2 दिन वाल्मीकि नगर का आनंद उठा सकेंगे।

दो रात व 3 दिन का पैकेज

इस पैकेज में आने-जाने से लेकर भोजन, ठहरने और घूमने की सुविधा भी शामिल है. पूर्व में पटना से वाल्मीकि नगर के लिए टूर पैकेज का शुभारंभ हुआ था. इस पैकेज के तहत सैलानी एक रात और 2 दिन वाल्मीकि नगर का आनंद उठाते थे लेकिन अब नए

इस टूर पैकेज में सैलानियों को वाल्मीकि नगर में दो रात व तीन दिन रहने का मौका मिलेगा जिसके लिए राजधानी पटना से प्रत्येक शुक्रवार को दो बसे खुलेंगी।

पहला पटना-मंगुराहा-पटना भाया वैशाली जो तीन दिवसीय होगा शुक्रवार, शनिवार व रविवार का समय निर्धारित किया गया है। दूसरा पटना-वाल्मीकिनगर-पटना भाया वैशाली तीन दिवसीय शुक्रवार, शनिवार व रविवार का होगा। इसके लिए सैलानियों को 45 सौ रुपया प्रति पर्यटक देना होगा।

एक दिवसीय पैकेज

बेतिया, वाल्मीकिनगर व मंगुराहा के लिए एक दिवसीय पैकेज का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें प्रत्येक पर्यटक 12 सौ रुपया देकर पर्यटन का आनंद ले सकेंगे।

बनाए गए तीन प्रवेश द्वार

वन संरक्षक संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि जहां पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है उस जगह को प्रमोट करते हुए वीटीआर में आने के तीन मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं-

  • वाल्मीकि नगर में पर्यटक इको पार्क, जंगल सफारी, कैन्टर सफारी, साईकिल सफारी, गंडक बोट, वाल्मीकि आश्रम, कौलेश्वर झुला, गंडक बराज, हाथी शेड, धार्मिक स्थलों को देख सकेंगे।
  • दूसरा प्रवेश द्वार मंगुराहा को बनाया गया है जहां जंगल सफारी , लालभितिया सनसेट प्वाइन्ट, भितिहरवा गाँधी आश्रम, सोफा मंदिर आदि जगहों का पर्यटक आनंद लेंगे।
  • तीसरा गोवर्धना है जहां जंगल सफारी, वाटर फॉल, परेवादह का पर्यटक आनंद ले सकेंगे।