पर्यटकों के लिए खुला वाल्मिकी टाइगर रिजर्व, बाघों को देख रोमांचित हुए पर्यटक, टूर पैकेज देखें

खुले में बाघों का दीदार करना हर किसी के मन में एक रोमांच एवं कौतूहल पैदा करता है, और इस रोमांच को महसूस करने के लिए आप पहुंच सकते है बिहार के बाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में। जी हां एक लम्बे अंतराल से बंद चल रहे वाल्मिकी टाइगर रिजर्व को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
बिहार के पश्चिम चम्पारण के बगहा स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में रौनक लौटी वापस लौट गई है, खुली वादियां और प्रकृति का सौन्दर्य देखने की पर्यटको की हसरत आज से पूरी हो गयी।जंगल सफारी के दौरान बाघ व हिरणों का झुंड, जंगली भैंस, कई प्रकार के सर्प की प्रजातियां, सड़क पर अठखेलियां करते हुए भालू देख पर्यटक रोमांचित हो रहे है।
बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट ने वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के लिए कई विशेष टूर पैकेज की शुरुआत की है जो की 22 अक्टूबर से लिया जा सकता है।वीटीआर के जंगल घूमने के लिए विभाग की ओर से वाहन एवं गाइड उपलब्ध कराए जाते हैं, जो जंगल सफारी के आनंद को दोगुना देते हैं। गंडक नदी के जलाशय में नौका विहार का अलग ही मजा है, गंडक के शांत पानी को चीरते हुए जब मोटर बोट आगे बढ़ती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है।
एक रात व 2 दिन का पैकेज
प्रति पर्यटक तीन हज़ार रूपया की दर से शनिवार व रविवार को मिलाकर दो दिन का टूर पैकेज पहले ही शुरू किया गया था जो अभी भी चलता रहेगा, इस टूर पैकेज के तहत पटना से वाल्मीकि नगर के लिए बस खुलेगी। इस पैकेज में आने-जाने से लेकर भोजन, ठहरने और घूमने की सुविधा भी शामिल है। सैलानी एक रात और 2 दिन वाल्मीकि नगर का आनंद उठा सकेंगे।
दो रात व 3 दिन का पैकेज
इस पैकेज में आने-जाने से लेकर भोजन, ठहरने और घूमने की सुविधा भी शामिल है. पूर्व में पटना से वाल्मीकि नगर के लिए टूर पैकेज का शुभारंभ हुआ था. इस पैकेज के तहत सैलानी एक रात और 2 दिन वाल्मीकि नगर का आनंद उठाते थे लेकिन अब नए
इस टूर पैकेज में सैलानियों को वाल्मीकि नगर में दो रात व तीन दिन रहने का मौका मिलेगा जिसके लिए राजधानी पटना से प्रत्येक शुक्रवार को दो बसे खुलेंगी।
पहला पटना-मंगुराहा-पटना भाया वैशाली जो तीन दिवसीय होगा शुक्रवार, शनिवार व रविवार का समय निर्धारित किया गया है। दूसरा पटना-वाल्मीकिनगर-पटना भाया वैशाली तीन दिवसीय शुक्रवार, शनिवार व रविवार का होगा। इसके लिए सैलानियों को 45 सौ रुपया प्रति पर्यटक देना होगा।
एक दिवसीय पैकेज
बेतिया, वाल्मीकिनगर व मंगुराहा के लिए एक दिवसीय पैकेज का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें प्रत्येक पर्यटक 12 सौ रुपया देकर पर्यटन का आनंद ले सकेंगे।