VIDEO: जुगाड़ से हैंडपंप को बना दिया ऑटोमैटिक, वीडियो देख लोग बोले “ये वाला टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए”

Desi Jugad Video: भारत में जुगाड़ और जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है। लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से कुछ न कुछ जुगाड़ बना लेते है। कुछ लोग पुराने सामानो को नया रूप देकर ऐसा जुगाड़ या तकनीक बना देते है जो बहुत काम के होते है।
कई बार इन देसी जुगाड़ से ऐसे कई काम हो जाते है जो तकनीक के जरिए भी नही किए जा सकते है। भारत में जुगाड़ से बनाई गई ऐसे तरह तरह के यंत्र चीजे समय समय पर देखने को मिलते रहते है। इसी तरह के एक जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने देसी जुगाड़ सेहैंडपंप को ऑटोमैटिक हैंडपंप बना दिया।
जुगाड़ का नया कारनामा
आज के इस वायरल वीडियो में हम देखेंगे की कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ से और अपने कला से हैंडपंप को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदल दिया। जिससे बिना मेहनत के बिना हैंडल को हाथो से हिलाए पानी आसानी से निकाला जा सकता है।
दुनियाभर में ऐसे अनेक लोग है जो आपदाओं को अवसर में बदल कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ,काम आसान करने के लिए अपने टैलेंट के दम पर गजब-गजब की चीजों का निर्माण कर देते है।
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे अनेक वीडियो देखने को मिलते है जिसमे तरह तरह के अविष्कार रहते है।
इस जुगाड़ का वीडियो देखे
वीडियो में देख सकते है कि कैसे उस व्यक्ति ने साइकिल की पुरानी चैन , पैडल और एक स्विच की सहायता से ऐसा जुगाड़ तैयार किया जिसकी सहायता से हैंडपंप से आसानी ने पानी निकाला जा सकता है। आप भी इस जुगाड़ को देखकर फैन हो जायेंगे।
उस शख्स ने अपने जुगाड़ से हैंडपंप को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदल दिया। जैसे ही स्विच को ऑन किया जाता है स्विच से तारों के माध्यम से जुड़ी मोटर चालू हो जाती है। मोटर से पाइप के सहारे जुड़ा हैंडपंप ऑटोमैटिक चलने लगता है, जिससे पानी निकलने लगता है। इस जुगाड़ को देखकर लोग फैन हो गए है और उस शख्स की तारीफ कर रहे है।
ये भी पढ़े