वायरल गर्ल सलोनी का गाना सुन कर गदगद हुए नितीश कुमार,खुश होकर दिया ढ़ेरो इनाम

Viral Girl Saloni Meet Cm Nitish Kumar
वायरल गर्ल सलोनी जी हां वही सलोनी जो शराब के ऊपर गाना गाकर रातो रात वायरल हो गई थी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था सलोनी रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय पत्रिका की छात्रा की आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी और उसका जो गाना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
सलोनी का शराब वाला गाना मुख्यमंत्री खुद सुने और इसकी जमकर प्रशंसा की सलोनी के इस गाना की चर्चा पूरे मीडिया सहित बिहार ही नहीं बल्कि भारत के कोने कोने में इस गीत की गूंज सुनाई देने लगी थी अचानक से समाधान यात्रा करने आए मुख्यमंत्री ने भी इस गाने का लाइव आनंद लिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 13 फरवरी 2023 को समाधान यात्रा के दौरान आज सासाराम पहुंचे जहां पर राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया उसके बाद नेकरा गांव के पास निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात वायरल गर्ल सलोनी से हुई ।

Viral Girl Saloni Meet Cm Nitish Kumar

26 जनवरी को जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची सलोनी यह तस्वीर रोहतास जिला के अधिकारियों के साथ लिया गया था। 26 जनवरी को भी सलोनी को अधिकारियों द्वारा किया गया था सम्मानित

Viral Girl Saloni Meet Cm Nitish Kumar

 

सलोनी का जब गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा उसके बाद इनके स्कूल में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरों को मिठाई खिलाते फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया था।

 

जब सलोनी का गाना पूरे तरीके से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तब सलोनी और उनके प्रधानाध्यापक को भारत के मशहूर पत्रकार मनीष कश्यप ने पटना आने के लिए किया था आमंत्रित वही सलोनी की आर्थिक स्थिति देखते हुए खुशी से मोबाइल दिया था गिफ्ट

26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सलोनी के अच्छी गायकी देखते हुए दिया गया था पुरस्कार और किया गया था सम्मानित उनके साथ मध्य विद्यालय पत्रिका के प्रिंसिपल अनिल सर्वे थे मौजूद