बिहार के बेटे का आईपीएल के लिए चयन, मुंबई इंडियंस टीम में हुआ शामिल, ट्रायल में मिली सफलता

क्रिकेट में बिहार के युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं होगा जब टीम इंडिया के मुख्य टीम में बिहार के कई युवा को खेलते हुए हम देखेंगे, फ़िलहाल सीतामढ़ी के रीगा प्रखंड क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी राकेश कुमार के पुत्र विपुल कुमार को IPL के लिए चुना गया है। वह जल्द मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे।

जल्द खेलते नजर आएंगे

बता दे कि मुंबई के RCP ग्राउंड में विपुल को मुंबई इंडियंस की ओर से चयन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया गया था जहाँ उन्हें सफलता मिली है। विपुल ने बताया, ‘जल्द मुंबई इंडियंस की ओर से IPL में खेलूंगा।’ उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

गांव में हर्ष का माहौल

उनके चयन से पूरे इलाके में ख़ुशी का माहौल है, सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने विपुल के गांव पहुंच कर उनके परिजनों को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनकी खुशी में शामिल हुए।

किसान परिवार से विपुल का नाता

बिपुल एक किसान परिवार से है, उसके पिता राकेश कुमार काफी मेहनती किसान हैं।विपुल ने सीतामढ़ी के सेंट जोसेफ स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की और इंटर लखनऊ से किया है, अब वे ऑनर्स की तैयारी कर रहे हैं।

विपुल के दादा लाल बाबू ठाकुर फुटबॉलर रह चुके हैं, वे रीगा की टीम में गोलकीपर रहते थे एवं जिला स्तर तक खेल चुके हैं। उन्हें मलाल है कि वो बिहार टीम में नहीं खेल पाए, लेकिन आज जब पोता विपुल का बिहार क्रिकेट टीम में चयन हुआ है तो वो काफी उत्साहित हैं।