वैशाली: खान सर ने जिस दोस्त के लिए प्रचार किया वह बन गए मुखिया, इतने वोट से मिली जीत

बिहार में इस वक्त माहौल पूरी तरह से चुनाव का है, पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चुनाव चल रहे है ऐसे में अलग अलग पंचायत में अलग अलग तरह का रंग देखने को मिलता है। इसी क्रम में यूट्यूब पर अपने अनोखे स्टाइल के कारण प्रसिद्ध हुए खान सर चर्चा का विषय बन गए है।

दरअसल बिहार पंचायत चुनाव में जिस प्रत्याशी के लिए के उन्होंने प्रचार किया था उसे मुखिया पद से जीत मिल गई है, विपिन सर (Vipin Sir) के नाम से मशहूर यूट्यूबर और गणित के शिक्षक अब मुखिया बन गए हैं. खान सर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. यूट्यूब पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. ऐसे में खान सर की ओर से प्रचार के बाद प्रत्याशी को मिली जीत से उनकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।

मालूम हो कि विपिन सर नाम से मशहूर यूट्यूबर वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सलहा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में थे, उनके प्रचार के लिए कुछ दिन पहले खान सर आए थे जिनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। लेकिन अब आज शुक्रवार को परिणाम आया तो पता चला कि उन्होंने जिसके लिए प्रचार किया था वह 101 वोटों से जीत गया है। विपिन सर को कुल 1801 प्राप्त हुए जबकि उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी को 1700.

रोड शो के दौरान खान सर ने कहा था, “1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए. खस्सी (बकरा) पांच हजार में बिकता है, आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, की लड़ाई लड़िए आप लोग. हम हमेशा आएंगे यहां. किसी को पढ़ाई-लिखाई की जरूरत होगी तो हमसे पटना में मिलिएगा.”

प्रचार के दौरान प्रत्याशी विपिन कुमार ने कहा था कि वो समाज में करप्शन को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वो यूट्यूब पर पढ़ाने के साथ समाज सेवा भी करेंगे. कहा था कि ‘खान सर’ उनके दोस्त हैं इसलिए वो उनके साथ आए थे।