Roads In Bihar: बिहार में 1200 करोड़ से चमकाई जाएँगी गाँव की सड़कें, लिस्ट में देखें आपका जिला शामिल हैं या नहीं?

बिहार में 1200 करोड़ से अधिक की लगत से ग्रामीण सड़कें चमकाई जाएँगी। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ साथ लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। ये ग्रामीण लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।
दरअसल बिहार के 17 जिलों की 50 से अधिक ग्रामीण सड़कों पर राज्य सरकार 1255 करोड़ 77 लाख रुपए खर्च करेगी। ताकि संबंधित जगहों की ग्रामीण आबादी का आवागमन और सुगम हो सके।
सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने यह राशि उन कार्य प्रमंडलों को जारी कर दी है, जहां प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इन ग्रामीण सड़कों का या तो निर्माण कार्य चल रहा या आरंभ होने वाला है। आईये लिस्ट में देखते है आपका जिला शामिल हैं या नहीं?
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत होगा काम
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि से सड़कों का नव निर्माण, मरम्मत और चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन संचालित बीआरआरडीए के सचिव संजय दूबे ने कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को आवंटन के साथ कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं।
खास बात यह है कि निर्माणाधीन ग्रामीण सड़कों के तीन निरीक्षण के बाद ही किसी भी कार्य एजेंसी को राशि का भुगतान किया जाएगा।
गुणवत्ता को लेकर अनिवार्य रूप से तीन निरीक्षण
वहीँ सड़क की गुणवत्ता को लेकर अनिवार्य रूप से तीन निरीक्षण के बाद क्वालिटी मॉनिटरिंग कमेटी (क्यूएमसी) पत्र जारी करेगी। यदि सड़क की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी होगी तो भुगतान नहीं किया जाएगा।
गाइडलाइन के अनुसार स्वीकृति राशि से किसी भी कीमत पर अधिक का भुगतान नहीं किया जाएगा। भुगतान राज्य के सीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना है।
इन जिलों में सडकों का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत जिन 17 जिलों की सड़कों के लिए विभिन्न कार्य प्रमंडलों को राशि आवंटित की गई है। जो की निम्न है:
- पटना
- अररिया
- बेगूसराय
- पूर्णिया
- बक्सर
- मधुबनी
- कटिहार
- मधेपुरा
- सीवान
- कैमूर
- भागलपुर
- लखीसराय
- सहरसा
- मुजफ्फरपुर
- सुपौल
- पूर्वी चंपारण
निर्माणाधीन ग्रामीण सड़कों की लंबाई तथा इन पर खर्च होने वाली राशि भी अलग-अलग प्राक्कलन के अनुसार स्वीकृत हैं। सड़कों की न्यूनतम लंबाई 0.6 किमी तो अधिकतम 82 किमी (मधेपुरा में कंकर से सिमराही) है, वहीं लागत राशि 22 लाख से लेकर 3.22 करोड़ रुपए तक है।