बिहार आए बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल, कहा बिहार आना सौभाग्य की बात

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी आगामी फिल्म खुदा हाफ़िज़: चैप्टर 2 के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे। पटना में विद्युत ने बताया कि उनके लिए कितना खास अनुभव रहा है, इमोशन आधारित फिल्म में अभिनय करना। साथ ही इस फिल्म के निर्देशक व लेखक फारूक कबीर भी पटना आए हैं।
मीडिया से खास बातचीत में विद्युत ने बताया कि मैं बिहार आकर बहुत खुश हूं। क्यूंकि यहां के लोगों में फिल्म को देखने की जो तमीज़ है, समझ है वह हिंदुस्तान के किसी कोने में नहीं।
अपने आप को समझता हूं बहुत खुशनसीब
बिहार के लोगों को इमोशन की कदर है और यहां के लोगों का प्यार जताने का तरीका भी बेहद खास है। मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझता हूं कि मुझे यहां आने का अवसर मिला।

फिल्मों के बारे में बात करते हुए जामवाल ने बताया कि मैंने आज तक एक्शन फिल्में की हैं। लेकिन यह फिल्म केवल एक्शन आधारित नहीं, बल्कि इमोशन से भी भरी है।
बिहार के लोगों में काफी उत्साह
खुदा हाफ़िज़ पार्ट-1 OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई और इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इसलिए हमने पार्ट-2 के लिए खूब मेहनत किया है।
साथ ही इजिप्ट में शूटिंग भी की है ताकि दर्शकों को ज्यादा पसंद आए। क्योंकि इस बार पार्ट-2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।
आपको बता दें कि खुदा हाफ़िज़: चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फारुख कबीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देखने के लिए बिहार के लोगों में काफी उत्साह है।
