बिहार के CM नितीश कुमार पर हमले का वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री ने अफसरों से कह दी बड़ी बात

Video of attack on Bihar CM Nitish Kumar goes viral

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया। उनके पैतृक शहर पटना जिले के बख्तियारपुर में एक विक्षिप्त युवक ने पीछे से उन पर हमले का प्रयास किया।

यह घटना रविवार शाम 5 बजे के करीब उस वक्त हुई, जब मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था।

Chief Minister Nitish Kumar attacked
नीतीश कुमार पर हमला

घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री इन दिनों अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र बाढ़ में विभिन्न जगहों पर पुराने लोगों से मिल रहे हैैं। इसी कड़ी में वह बख्तियारपुर पहुंचे थे।

इस पूरेे घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, हालांकि ऐसे किसी वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि हम नहीं करते है।

Many videos related to the attack on CM Nitish Kumar went viral
CM नितीश कुमार पर हमले से जुड़े कई वीडियो वायरल

युवक ने किया पीछे से हमले का प्रयास

कुछ फोटोग्राफरों के साथ हमलावर युवक इस परिसर में प्रवेश कर गया। मुख्यमंत्री जब प्रतिमा के चबूतरे पर पहुंचे तो युवक तेज गति से बढ़कर उनके समीप पहुंच गया और पीठ की ओर से हमले का जबर्दस्त प्रयास किया।

Youth tried to attack CM Nitish Kumar from behind
CM नितीश कुमार पर युवक ने किया पीछे से हमले का प्रयास

मुख्यमंत्री भौैंचक रह गए। सुरक्षाकर्मियों को भी कुछ समझ में नहीं आया। उन्होंने तत्काल हमलावर युवक को अपने कब्जे में ले लिया और चबूतरे से हटा दिया। मुख्यमंत्री माल्यार्पण के कार्यक्रम के बाद वहां से निकल गए।

सुरक्षा चूक से परेशान रहे पुलिस के बड़े अफसर

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले ने पुलिस महकमे को परेशान कर दिया। पटना के एसएसपी और ग्रामीण एसपी सहित कई आला अधिकारी बख्तियारपुर थाने पहुंचे।

हमलावर से घंटों पूछताछ हुई। स्वजनों की तलाश की गई तो उसके घर पर ताला लगा मिला। युवक के बारे में जानकारी मिली कि वह पहले स्टूडियो चलाता था।

युवक का इरादा और बैकग्राउंड जानने में जुटी पुलिस

पुलिस पूछताछ के जरिए युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बाढ़ और बख्तियारपुर से लगे गांवों में अपने पुराने मित्रों और संघर्ष के साथियों के अलावा आम लोगों से मिल रहे थे।

इस क्रम में मुख्‍यमंत्री कई जगह पैदल घूमते हुुए भी लोगों से मिलते और उनकी बातें सुनते रहे। बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर में यह घटना मुख्‍यमंत्री के पैदल भ्रमण के दौरान ही हुई।

मुख्‍यमंत्री का बाढ़ क्षेत्र से रहा है पुराना लगाव

आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री ऐसा पिछले कई दिनों से लगातार यात्रा कर रहे हैं। समाज सुधार यात्रा में विराम के बाद वे पटना जिले के अंतर्गत बाढ़, बख्तियारपुर और नालंदा के गांवों की तरफ लगभग हर रोज निकल पड़ते हैं।

इस दौरान वे लोगों से पूरी आत्‍मीयता से मिलते हैं और उनकी बातें सुनते हैं। बाढ़ और बख्तियारपुर क्षेत्र के लोगों से मुख्‍यमंत्री का पुराना और गहरा लगाव रहा है।

वे उन दिनों की यादें अक्‍सर साझा करते हैं, जब क्षेत्र के गांवों में कई-कई किलोमीटर तक पैदल घूमा करते थे।

हमलावर युवक पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऊपर हमला का प्रयास करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है।

Police arrested the youth who attacked the CM from the spot
सीएम पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जिस युवक ने यह कोशिश की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अधिकारी उसकी समस्या को सुलझाने में मदद करें।

सीएम सुरक्षा में लगे कर्मियों पर होगी कार्रवाई

एडीजी (मुख्‍यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि जिस आदमी ने हरकत की है, उसे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। उसके बारे में पूरी छानबीन की जा रही है।

प्रथमदृष्टया युवक विक्षुब्ध प्रतीत हो रहा है। इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों की जिम्मेदारी का भी निर्धारण किया जा रहा है।