Bhutan-IndiaTrain: अब ट्रेन से कर सकेंगे भूटान भ्रमण, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन

Bhutan-India Train: भारत और नेपाल के बाद अब भारत और भूटान के बीच रेल सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इंडियन रेलवे भारत और भूटान के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है, अब बहुत आसानी से ट्रेन के माध्यम से भूटान भ्रमण किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर-
भारतीय रेलवे और वर्तमान सरकार के संयुक्त प्रयास से भारत और इसके पड़ोसी देश भूटान के बीच अब ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है यह ट्रेन असम से शुरू होगी और इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना है।
आपको बता दे की एक ताजा अपडेट के अनुसार भारतीय रेलवे अपने स्टैंडर्ड को बढ़ा रहा है और अब रेलवे आम लोगों के लिए विदेश यात्रा को और सुलभ बनाने की बारे में सोच रहा है। इससे भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथी ही भारतीय लोग विदेश यात्रा भी कर सकेंगे।
विदेश मंत्री ने बताया लाभ
आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस परियोजना के बारे में बात करते हुए बताया कि भारत और भूटान के बीच रेलवे लाइन को लेकर बातचीत चल रही है और दोनों देशों के बीच रेलवे कनेक्शन स्थापित होने से, भूटान के कई पर्यटक पॉइंट्स भारत के लिए खुलेंगे।

साथ ही भारत में भी पर्यटन को इससे काफी लाभ पहुंचेगा, टूरिज्म के लिहाज से असम के लिए भी यह बहुत अच्छा होगा।
रेल कनेक्शन स्थापित करने में होगा इतना खर्च
आपको बता दे कि भारत सरकार द्वारा उत्तर पूर्वी क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विस्तार के लिए लगभग 120 बिलियन रुपए यानी 1200 करोड रुपए का आवंटन किया गया है। इसे ही देखते हुए भूटान के एक न्यूज साइट ने यह खबर प्रकाशित की भारत सरकार के इस कदम से भारत और भूटान के बीच रेलवे लिंक को स्थापित करने में कामयाबी मिलेगी।
बता दे कि भारत सरकार के मुताबिक देश के उत्तरपूर्वी राज्य असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू (Gelephu) के बीच 57.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाने में 100 करोड रुपए खर्च आ सकता है।
प्रोजेक्ट 2026 तक पूरा होने की उम्मीद
भारत सरकार को यह उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट साल 2026 तक पूरा हो जाएगा। इंडियन रेलवे ने भारत और भूटान के बीच रेलवे लाइन शुरू करने के लिए सर्वेक्षण काफी पहले शुरू कर दिया था और रेलवे, असम के कोकराझार को भूटान के सरपंग में गेलेफू से जोड़ने की योजना बना रही है।