दूतावास ने एक दिन बाद ही वापस लिया अपना आदेश, जानिए नेपाल बॉर्डर पर गाड़ियों को लेकर क्या है नया नियम

नेपाल से बिना अनुमति अब फिर से वाहन भारत आ सकेंगे, दरअसल, महावाणिज्य दूतावास ने एक दिन बाद ही अपना रोक हटा दिया है जिसमें नये नियम लगाकर नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली चार चक्का वाहनों के भारत आने के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था।

एक दिन में आदेश वापस

महावाणिज्य दूतावास के आदेश में कहा गया था कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली चार चक्का वाहनों को भारत आने के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने होंगे लेकिन लगतार हुए विरोध के बाद इस नियम को एक दिन बाद ही वापस ले लिया गया है।

दो-चार पहिया वाहनों पर से रोक हटाने के नियम के बाद नेपाली नागरिक और स्थानीय दुकानदारों ने इसके बाद अब राहत की सांस ली है, हालाँकि भारत से बाहर जाने लिए नेपाली दो पहिया चार पहिया वाहनों को एमबीसी परमिट लेना अभी भी जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें: अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे है तो जान लें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीटें

पूर्व की तरह रहेगा सब कुछ

अब पूर्व की तरह ही बिना रोक-टोक नेपाल के दो पहिया व चार पहिया वाहन भारत के निकटतम बाजार के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व नजदीकी थाना तक आवाजाही कर सकेंगें। भारत से बाहर जाने की स्थिती में नेपाली वाहनों को पहले से चले आ रहे नियम के तहत भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय या भारतीय दूतावास काठमांडू से अनुमति लेनी आवश्यक होगी।

नेपाली नागरिकों में ख़ुशी

गौरतलब हो कि भारत और नेपाल के बीच अटूट संबंध है, ऐसे में इन दोनों देशों के बॉर्डर इलाके में न पहले किसी तरह की बाधा रही है और ना ही अब है। नए नियम के वापस लिए जाने के बाद नेपाली नागरिक ने खुशी जाहिर की है। फैसले के बाद नेपाली नागरिक ने कहा है कि हम इस फैसले का स्वागत करते है

ये भी पढ़ें: Business Idea: सिर्फ एक बार लगाएं यह डीजल का पौधा, सालों साल होगी लाखो में कमाई