अब वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन , अब होंगे बाबा विश्वनाथ और मां वैष्णो देवी के दर्शन एक साथ

भारतीय रेलवे ने जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए एक खास तोहफा दिया है। रेलवे अब वाराणसी में रहने वालों के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल होली ट्रेन चला रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए होली त्योहार के मौके पर वैष्णो देवी कटरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ये ट्रेन 04212/04211 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल (कुल 4) चलाई जाएगी। 04212 माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी स्पेशल ट्रेन 10.03.23 और 13.03.2023 के दिन चलाई जाएगी। ट्रेन वैष्णो देवी कटरा से रात के समय 9:30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वाराणसी में ट्रेन कब जाएगी - वाराणसी में ट्रेन नंबर 04211, वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 09.03.23 और 12.03.2023 को वाराणसी से शाम के वक्त 4:15 बजे चलाई जाएगी। ये अगले दिन शाम 6.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। ये ट्रेन एसी, स्लीपर या जंगरल केटेगरी के डिब्बों वाली होगी।
ये ट्रेन जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, उधमपुर, जम्मू तवी ,पठानकोट कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।
बता दें कि IRCTC धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए खास टूर पैकेज ऑफर करता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने इस बार माता वैष्णो देवी जाने के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है। इसकी खास बात यह है कि ये आपको किसी आम टूर पैकेज से काफी सस्ता पड़ रहा है। इसके लिए आपको पूरे 3000 रुपये भी नहीं चुकाने होंगे। इस पैकेज में IRCTC की तरफ से आपको रहने-खाने की सुविधा मिलेगी।