Vande Bharat Fare: रेल यात्रियों को रेलवे दे रहा तोहफा! वंदे भारत के साथ इन ट्रेनों के किराए में 25% छूट

Vande Bharat Fare: रेल यात्रियों के लिए रेलवे और सरकार ने आज एक बड़ी खुशखबरी दी है रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है कि वंदे भारत के साथ सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के अनुभूति और विस्टाडोम कोच वाले किराए में 25% की छूट दी जाएगी।
वंदे भारत को लोगों ने खूब सराहा है और पिछले कई दिनों से यह लगातार एक ट्रेंडिंग न्यूज़ बना हुआ है अगर आप भी इसकी यात्रा इसके ज्यादा किराया होने के कारण मिस कर रहे थे तो आपके लिए आज की यह खबर काम की हो सकती है।
किराए में होगी 25% छूट

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने एक निर्देश जारी करते हुए इस बात की सूचना दी है कि वंदे भारत और अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेनों के एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% की छूट दी जाएगी।
और यह यात्रियों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया जाएगा आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार ट्रेन टिकट में कंसेशन परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी।
क्या है रेलवे का निर्देश
रेलवे के निर्देश में यह कहा गया है कि कंसेशन व्यवस्था तुरंत लागू की जाएगी लेकिन पहले से सीट बुक करा चुके लोगों को किराया नहीं लौट आया जाएगा। जिन ट्रेनों में खास श्रेणियों के किराए में वृद्धि की कमी की गई है और यात्रियों की संख्या कम रहती है तो वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है।
और इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फेस्टिवल और छुट्टियों के मौसम में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों पर इन योजनाओं का कोई नियम लागू नहीं होगा यानी किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
किन श्रेणियों में लागू होगी छूट
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25% तक की ही हो सकती है और अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों एसी सीट वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास कोच पर लागू की जाएगी इसके अलावा आपको बता दें कि यात्रियों की संख्या के आधार पर ही किसी भी क्लास के किराए पर छूट दी जाएगी और आरक्षण शुल्क के साथ-साथ सुपरफास्ट सर चार्ज जीएसटी जैसे अन्य शुल्क भी अलग से लिया जाएगा।