Vande Bharat: बिहार में बहुत जल्द शुरू होने जा रही है सस्ते किराए वाली वंदे भारत ट्रेन, देखें क्या होगी सुविधाएं

Vande Sadharan In Bihar: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है, सोशल मीडिया के इस दौर में देश का बच्चा-बच्चा वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानता है। और इस ट्रेन से यात्रा करना हर एक का सपना है, लेकिन इसकी महंगी टिकटों के कारण आम लोग इस ट्रेन से यात्रा नहीं कर पाते। तो चलिए आज आपको हम एक ऐसी खुशखबरी सुनाते हैं जिसे सुनकर आप भी उछाल पड़ेंगे।
देश के मेट्रो सिटीज में वंदे भारत ट्रेन चलने लगी है इसके अलावा स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई है और अब रेलवे ने देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों के लिए भी वंदे भारत ट्रेन लाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का नाम अब तक तय नहीं किया गया है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्हें “वंदे साधारण” ट्रेन कहा जा सकता है।
आपको बता दे की वंदे भारत के इस वर्जन वाली ट्रेन में किराया बहुत सस्ता होगा लेकिन सुविधाएं लग्जरी वाली होगी। इन ट्रेनों में 24 कोच होंगे और दो इंजन लगाए जाएंगे आपको बता दे कि इन ट्रेनों के कोच का निर्माण चेन्नई में शुरू कर दिया गया है।
अब इसका पहला लुक सामने आया है, तस्वीरों में दिखने वाली यह कोच भगवा और स्लेटी रंग के दिख रहे है। हालांकि रेलवे द्वारा इसे लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त वंदे भारत का यह लुक जमकर वायरल हो रहा है।
जानिए कैसा होगा वंदे साधारण ट्रेन का कोच
आपको बता दे की वंदे साधारण ट्रेन नॉन एसी ट्रेन होगी और इसके कोच का निर्माण चेन्नई स्थित फैक्ट्री में शुरू कर दिया गया है इन कोचों को बनाने में 65 करोड़ रुपए की लागत आ रही है।
बता दे कि इस साल के अंत तक इन्हें तैयार कर लिया जाएगा इसके अलावा पूरी तरीके से एसी कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बनाने में लगभग 100 करोड रुपए का खर्च आता है।इन ट्रेनों की स्पीड काफी ज्यादा होगी और चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़ जैसे शहरों से इनका परिचालन होगा।
बता दे कि खासकर यूपी, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, और झारखंड राज्यों से इस ट्रेन की कनेक्टिविटी बड़े शहरों तक की जाएगी। इसे बनाने के पीछे रेलवे का उद्देश्य मात्र यह है की प्रवासी मजदूरों का दूसरे शहरों से आवागमन आसान किया जा सके।
बिहार और UP के लोगों के लिए रेलवे का तोहफा
आपको बता दे की रेलवे द्वारा संचालित होने वाली वंदे साधारण बिहार और यूपी के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा बन सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा इस ट्रेन के परिचालन के लिए रूटों का सर्वे कराया गया है।
आपको बता देगी जिन रूटों पर प्रवासी मजदूरों की आवाज आई सबसे अधिक होती है और ट्रेनों की भारी भीड़ रहती है उन्हें रूटो पर वंदे साधारण ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।
आपको बता दे की इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह ट्रेन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा तेज गति से चलेगी इसके अलावा इसमें स्टॉपेज भी कम रखे जाएंगे साथ ही इसका किराया भी बहुत कम होगा।जिससे आम लोगों का सफर बहुत सुगम और सुहाना हो जाएगा।
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
आपको बता दे की रेलवे द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए परिचालित की जाने वाली इस ट्रेन का नाम भले ही वंदे साधारण दिया जाए, लेकिन इसकी सुविधा किसी भी लग्जरी ट्रेन से कम नहीं होगी।
आपको बता दे की इस ट्रेन में बायो वैक्यूम टॉयलेट, पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम और हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट लगे होंगे इसके अलावा इस ट्रेन में काफी आरामदायक सीटें लगाई जा रही है और हर कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा की जा सके।
इसके अलावा अपराधियों पर भी इसके जरिए नजर रखी जा सकेगी आपको बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह इनमें भी ऑटोमेटिक डोर सिस्टम होगा।